रामगढ़: धनबाद जा रही गोकुल नाम की बस कोठार पुल फ्लाई ओवर के पास फोरलेन मोड़ पर पीछे से आ रही टूरिस्ट बस ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर में रामगढ़ से धनबाद जा रही गोकुल बस पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा. अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
24 से ज्यादा यात्री घायल
राहगीर अपनी-अपनी गाड़ी रोक कर बस से यात्रियों को निकालने लगे. बस में सवार 40 में से 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल भेजा गया, जिनमें 3 की हालत गंभीर थी, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- साइबर अपराधी गिरोह के 8 अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और नगद बरामद
अफरा-तफरी
गाड़ी में सवार प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रामगढ़ से गाड़ी चली थी और जैसे ही कोठार पुल से नीचे धनबाद जाने के लिए मुड़ने लगी, इसी दौरान पीछे से एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बस पलट गई और अफरा-तफरी मच गयी.
ये भी पढ़ें- अमन श्रीवास्तव गिरोह के 11 शातिर गिरफ्तार, चंदवा-बालूमाथ से गैंग को दबोचा गया
डीजल लूटने में भी लगे रहे कुछ लोग
वहीं, एक ओर जहां बस दुर्घटना के बाद जहां चीख-पुकार मची हुई थी, तो दूसरी ओर कुछ लोग बस से गिर रहे डीजल को लूटने में लगे थे.