रामगढ़ः भुरकुंडा थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता सह सहारा इंडिया के सेक्टर मैनेजर कमलेश नारायण शर्मा की हत्या कर दी गई है. कमलेश की हत्या की सूचना मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद उनके आवास पहुंची और परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना दी. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता की हत्या काफी निंदनीय है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. यही वजह है कि अपराधी घर में घूसकर हत्या जैसी घटना को अंजाम दे रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से सीआईडी जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ेंःलोहे की रॉड से मारकर कांग्रेस नेता की हत्या, पत्नी की स्थिति गंभीर
शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधी कमलेश नारायण शर्मा के घर की खिड़की तोड़कर घुस गया और कमलेश और उसकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में कमलेश की मौके पर मौत हो गई. जबकि, पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली, तो पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस के साथ-साथ एसपी प्रभात कुमार भी पहुंचे. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है.
एसपी खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग
भुरकुंडा थाने की पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. हालांकि, रामगढ़ एसपी खुद मॉनिटरिंग और घटना की जांच कर रहे हैं. इससे संभावना है कि अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि भुरकुंडा क्षेत्र में दिनदहाड़े लोगों को धमकी दी जा रही है, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.