ETV Bharat / state

विधायक अंबा प्रसाद पहुंची मृतक कांग्रेस नेता के घर, मुख्यमंत्री से की सीआईडी जांच की मांग - Congress leader Kamlesh Narayan Sharma

रामगढ़ के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी है. इस घटना के बाद बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद मृतक कांग्रेस नेता के घर पहुंची और परिजनों से मिलकर संत्वना दी. उन्होंने घटना की सीआईडी से जांच की मांग की है.

mla-amba-prasad-reached-house-of-deceased-congress-leader
विधायक अंबा प्रसाद पहुंची मृतक कांग्रेस नेता के घर
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 7:56 PM IST

रामगढ़ः भुरकुंडा थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता सह सहारा इंडिया के सेक्टर मैनेजर कमलेश नारायण शर्मा की हत्या कर दी गई है. कमलेश की हत्या की सूचना मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद उनके आवास पहुंची और परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना दी. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता की हत्या काफी निंदनीय है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. यही वजह है कि अपराधी घर में घूसकर हत्या जैसी घटना को अंजाम दे रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से सीआईडी जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःलोहे की रॉड से मारकर कांग्रेस नेता की हत्या, पत्नी की स्थिति गंभीर

शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधी कमलेश नारायण शर्मा के घर की खिड़की तोड़कर घुस गया और कमलेश और उसकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में कमलेश की मौके पर मौत हो गई. जबकि, पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली, तो पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस के साथ-साथ एसपी प्रभात कुमार भी पहुंचे. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है.

देखें वीडियो

एसपी खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग

भुरकुंडा थाने की पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. हालांकि, रामगढ़ एसपी खुद मॉनिटरिंग और घटना की जांच कर रहे हैं. इससे संभावना है कि अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि भुरकुंडा क्षेत्र में दिनदहाड़े लोगों को धमकी दी जा रही है, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.

रामगढ़ः भुरकुंडा थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता सह सहारा इंडिया के सेक्टर मैनेजर कमलेश नारायण शर्मा की हत्या कर दी गई है. कमलेश की हत्या की सूचना मिलते ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद उनके आवास पहुंची और परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना दी. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता की हत्या काफी निंदनीय है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है. यही वजह है कि अपराधी घर में घूसकर हत्या जैसी घटना को अंजाम दे रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से सीआईडी जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःलोहे की रॉड से मारकर कांग्रेस नेता की हत्या, पत्नी की स्थिति गंभीर

शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधी कमलेश नारायण शर्मा के घर की खिड़की तोड़कर घुस गया और कमलेश और उसकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में कमलेश की मौके पर मौत हो गई. जबकि, पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली, तो पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस के साथ-साथ एसपी प्रभात कुमार भी पहुंचे. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है.

देखें वीडियो

एसपी खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग

भुरकुंडा थाने की पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. हालांकि, रामगढ़ एसपी खुद मॉनिटरिंग और घटना की जांच कर रहे हैं. इससे संभावना है कि अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे. बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि भुरकुंडा क्षेत्र में दिनदहाड़े लोगों को धमकी दी जा रही है, लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.