ETV Bharat / state

विधायक अंबा प्रसाद ने किया अस्थाई अस्पताल का निरीक्षण, तीन दिनों में तैयार होगा 100 बेड का अस्पताल

author img

By

Published : May 10, 2021, 9:24 PM IST

रामगढ़ के पीटीपीएस कॉलेज में 100 बेड वाला अस्थाई कोविड केयर अस्पताल बनाया जा रहा है. सोमवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद निरीक्षण करने पहुंची, ताकि अस्पताल शीघ्र शुरू हो सके.

mla-amba-prasad-inspects-temporary-hospital
विधायक अंबा प्रसाद ने किया पीटीपीएस कॉलेज में बन रहे अस्थाई अस्पताल का निरीक्षण

रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सोमवार को पीटीपीएस कॉलेज में बनाए जा रहे अस्थाई कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण किया. अगले तीन दिनों के भीतर ये 100 बेड वाला अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःविधायक अंबा प्रसाद ने किया सदर अस्पताल और ट्रामा सेंटर का निरीक्षण, कहा- डॉक्टर और कर्मचारी भी रखें अपना ख्याल

पीटीपीएस कॉलेज में 100 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें 25 बेड ऑक्सीजन युक्त होगा. निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि अस्थाई अस्पताल के सभी बेड को ऑक्सीजन युक्त किया जाए, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक बेड में 3 ऑक्सीजन सिलेंडर रखा जाएगा. वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने में थोड़ी कठिनाई हो रही है, पर हम व्यवस्था करने में जुटे है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या और बढ़ाई जाएगी.

मरीजों के इलाज में नहीं होगी परेशानी

निरीक्षण के दौरान उपस्थित पतरातू के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्थाई अस्पताल में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. इसको लेकर अस्पताल को शीघ्र बनवाने का प्रयास किया जा रहा है.

अधिकारियों के साथ की बैठक

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कोरोना पीड़ित मरीजों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसको लेकर निर्माणाधीन अस्थाई अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही अधिकारियों और कंपनी के प्रतिनिधियों से साथ बैठक की, ताकि शीघ्र अस्पताल शुरू किया जा सके.

रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने सोमवार को पीटीपीएस कॉलेज में बनाए जा रहे अस्थाई कोविड केयर अस्पताल का निरीक्षण किया. अगले तीन दिनों के भीतर ये 100 बेड वाला अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ेंःविधायक अंबा प्रसाद ने किया सदर अस्पताल और ट्रामा सेंटर का निरीक्षण, कहा- डॉक्टर और कर्मचारी भी रखें अपना ख्याल

पीटीपीएस कॉलेज में 100 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें 25 बेड ऑक्सीजन युक्त होगा. निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि अस्थाई अस्पताल के सभी बेड को ऑक्सीजन युक्त किया जाए, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक बेड में 3 ऑक्सीजन सिलेंडर रखा जाएगा. वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने में थोड़ी कठिनाई हो रही है, पर हम व्यवस्था करने में जुटे है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बेड की संख्या और बढ़ाई जाएगी.

मरीजों के इलाज में नहीं होगी परेशानी

निरीक्षण के दौरान उपस्थित पतरातू के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्थाई अस्पताल में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. इसको लेकर अस्पताल को शीघ्र बनवाने का प्रयास किया जा रहा है.

अधिकारियों के साथ की बैठक

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि कोरोना पीड़ित मरीजों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इसको लेकर निर्माणाधीन अस्थाई अस्पताल का निरीक्षण किया गया है. इसके साथ ही अधिकारियों और कंपनी के प्रतिनिधियों से साथ बैठक की, ताकि शीघ्र अस्पताल शुरू किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.