ETV Bharat / state

फिर सड़कों पर उतरीं बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, जानिए किन-किन इलाकों का किया दौरा - विधायक अंबा प्रसाद ने खराब रोड का निरीक्षण किया

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad) ने रामगढ़ में पतरातू प्रखंड के कई इलाकों की जर्जर सड़कों का जायजा लिया. उन्होंने दूसरी बार अधिकारियों के साथ मतकमा चौक से देवरिया, कुशियारा, किन्नी, गेगदा और चिकोर गांधी चौक तक की सड़क का निरीक्षण किया.

mla-amba-prasad-inspected-of-bad-roads-in-ramgarh
विधायक अंबा प्रसाद
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:51 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 8:51 PM IST

रामगढ़ः बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad) ने दूसरी बार पतरातू प्रखंड (Patratu Block) के विभिन्न हिस्सों में अधिकारियों संग स्थल निरीक्षण कर प्रस्तावित सड़क का निरीक्षण किया. साथ ही छूटी हुई सड़कों की अनुशंसा कर जल्द से जल्द निर्माण कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. जिससे जल्द से जल्द सड़क का एलाइनमेंट और नापी पूरी की जा सके. उसके बाद विभागीय प्रक्रिया कर निर्माण कार्य शुरू हो.

इसे भी पढ़ें- जब कुदाल हाथ में लेकर नाली साफ करने निकली विधायक अंबा प्रसाद, देखें वीडियो

पतरातू प्रखंड भुरकुंडा (Bhurkunda) में सड़कों की खस्ताहाल को देखते हुए विधायक अंबा प्रसाद में ने अधिकारियों के साथ मतकमा चौक से देवरिया, कुशियारा, किन्नी, गेगदा एवं चिकोर गांधी चौक पहुंचकर सड़कों का निरीक्षण किया, जो महत्वपूर्ण सड़क छूट गई थी उन सड़कों का निर्माण सुनिश्चित करने की बात कही. इन्हीं सड़कों पर श्रेय लेने का विवाद का आरोप अंबा प्रसाद ने सांसद जयंत सिन्हा पर लगाया था.

देखें पूरी खबर

इसको लेकर पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के सहायक अभियंता रूपलाल मुर्मू (Assistant Engineer Ruplal Murmu) ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए सर्वे का काम जल्द शुरू होगा और टेंडर कर सड़क बनाने का काम शुरू किया जाएगा.

विधायक ने पहले भी किया था निरीक्षण
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) को मेरी और से भेजी गई अनुशंसा के बाद कई सड़कों का निर्माण का रास्ता साफ हुआ है, पर कई सड़कें जो छूट गई हैं, उसका निर्माण करवाने के लिए अधिकारियों के साथ यहां निरीक्षण करने पहले भी आई थी, जिनका जायजा इससे पहले नहीं लिया गया था. उसी सिलसिले में विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए छूटी हुई सड़कों का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मतकमा गांधी चौक से निम्मी, ओरियातू, होनहेटांड, सुथरपुर होते हुए चंदवे चौक रांची मुख्य पथ, मतकमा चौक से मतकमा होते हुए लादी मुख्य पथ एवं मतकमा चौक से देवरिया, भंडरा, किन्नी होते हुए गेगदा भाया कुरसे तक की सड़क का वो जल्द से जल्द निर्माण कराने की बात कही.

रामगढ़ः बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad) ने दूसरी बार पतरातू प्रखंड (Patratu Block) के विभिन्न हिस्सों में अधिकारियों संग स्थल निरीक्षण कर प्रस्तावित सड़क का निरीक्षण किया. साथ ही छूटी हुई सड़कों की अनुशंसा कर जल्द से जल्द निर्माण कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. जिससे जल्द से जल्द सड़क का एलाइनमेंट और नापी पूरी की जा सके. उसके बाद विभागीय प्रक्रिया कर निर्माण कार्य शुरू हो.

इसे भी पढ़ें- जब कुदाल हाथ में लेकर नाली साफ करने निकली विधायक अंबा प्रसाद, देखें वीडियो

पतरातू प्रखंड भुरकुंडा (Bhurkunda) में सड़कों की खस्ताहाल को देखते हुए विधायक अंबा प्रसाद में ने अधिकारियों के साथ मतकमा चौक से देवरिया, कुशियारा, किन्नी, गेगदा एवं चिकोर गांधी चौक पहुंचकर सड़कों का निरीक्षण किया, जो महत्वपूर्ण सड़क छूट गई थी उन सड़कों का निर्माण सुनिश्चित करने की बात कही. इन्हीं सड़कों पर श्रेय लेने का विवाद का आरोप अंबा प्रसाद ने सांसद जयंत सिन्हा पर लगाया था.

देखें पूरी खबर

इसको लेकर पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के सहायक अभियंता रूपलाल मुर्मू (Assistant Engineer Ruplal Murmu) ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए सर्वे का काम जल्द शुरू होगा और टेंडर कर सड़क बनाने का काम शुरू किया जाएगा.

विधायक ने पहले भी किया था निरीक्षण
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) को मेरी और से भेजी गई अनुशंसा के बाद कई सड़कों का निर्माण का रास्ता साफ हुआ है, पर कई सड़कें जो छूट गई हैं, उसका निर्माण करवाने के लिए अधिकारियों के साथ यहां निरीक्षण करने पहले भी आई थी, जिनका जायजा इससे पहले नहीं लिया गया था. उसी सिलसिले में विधायक ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए छूटी हुई सड़कों का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को मतकमा गांधी चौक से निम्मी, ओरियातू, होनहेटांड, सुथरपुर होते हुए चंदवे चौक रांची मुख्य पथ, मतकमा चौक से मतकमा होते हुए लादी मुख्य पथ एवं मतकमा चौक से देवरिया, भंडरा, किन्नी होते हुए गेगदा भाया कुरसे तक की सड़क का वो जल्द से जल्द निर्माण कराने की बात कही.

Last Updated : Jun 22, 2021, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.