रामगढ़: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद की फॉर्च्यूनर गाड़ी को बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी (Amba Prasad car accident in Ramgarh), जिसके कारण अंबा प्रसाद का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और अंबा प्रसाद को हल्की फुल्की चोट भी लगी. वहीं टक्कर मारने वाली युवक को भी हल्की फुल्की चोट लगी है.
ये भी पढ़ें: बिहार की तरह झारखंड में भी हो जातीय जनगणना, OBC को भी मिले न्याय: अंबा प्रसाद
कैसे हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद हजारीबाग की ओर से पतरातू जा रही थीं. इसी दौरान बिना हेलमेट पहने अचानक एक बाइक विधायक के कार के आगे आ गया, जिसको बचाने के उद्देश्य से ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लिया. उसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार तेजी से आ रहा था, जिसने पीछे से अंबा प्रसाद के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी और विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी. विधायक ने बाइक सवार को इलाज के लिए नई सराय अस्पताल भेज दिया और वह अपने कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पतरातू की ओर चली गईं.
विधायक अंबा प्रसाद ने क्या कहा: घटना के संबंध में अंबा प्रसाद ने बताया कि एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में ड्राइवर ने जैसे ही ब्रेक लिया वैसे ही तेजी से पीछे आ रहे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि, पीछे से आ रहा बाइक सवार हेलमेट पहने हुए था, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना हेलमेट के ना चलें और शहर में वाहनों की रफ्तार को काबू में रखें ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे.