रामगढ़: झारखंड प्रदेश कांग्रेस का सदस्यता अभियान रामगढ़ जिले से शुरू किया गया है. इस अभियान की शुरुआत झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने संयुक्त रूप से रामगढ़ से किया.
इस मौके पर रामगढ़ की विधायक समेत जिले के सैकड़ों कांग्रेसी सदस्यता अभियान के दौरान मौजूद थे. इस दौरान 15 लाख सदस्य पूरे झारखंड से बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
रामगढ़ से सदस्यता अभियान शुरुआत करने का मूल उद्देश्य था कि रामगढ़ में ही कांग्रेस का 53 वां अधिवेशन 1940 में हुआ था, जिसको लेकर सदस्यता अभियान की शुरुआत भी इसी उद्देश्य से यहां की गई है.
इस दौरान राज्य में गिरती कानून व्यवस्था के सवाल पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि हम इसे देख रहे हैं. सरकार का काम है दोषियों पर कार्रवाई करना.
लगातार वारदात हो रही हैं. इस विषय में उन्होंने कहा कोई सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहा है. वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा कृषि बिल पर लगाए गए निर्णय के संबंध में उन्होंने कहा कि यह स्वागत योग्य है. काले कानून को सरकार को वापस लेना ही पड़ेगा. केंद्रीय बजट पर जब उनसे पूछा गया कि उनसे राय नहीं मांगी गई है तो उन्होंने कहा कि हम एकतरफा राय कैसे देंगे.
हालांकि फिर भी हम अधिकारियों के साथ बैठक कर राय जरूर भेजेंगे. पिछले 16 साल से बीजेपी का शासन था राय मांगते थे. आज कांग्रेस गठबंधन की सरकार है. केंद्र द्वारा राय नहीं मांगी गई है फिर भी आज हम बैठक कर निर्णय लेंगे और मंत्रालय से बजट की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ेंः वैक्सीन की पहली खेप कल पहुंचेगी रांची, ईटीवी भारत की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
झारखंड सदस्यता अभियान में पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसान ऋण माफी के लिए 15 लाख राशन कार्ड बनाए जाने वाले लाभुकों को सदस्य बनाए जाने की बात बोलना गलत नहीं है. लोगों को हमारे बारे में सोचना चाहिए हमने जो कहा वह कहीं गलत नहीं है हमने आपके लिए काम किया है आज हम कठिन दौर से गुजर रहे हैं.
कृषि बिल पर लिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने यह कहा कि वर्तमान में जो बादशाह हैं और जिनकी बादशाहअत पर करारा तमाचा है.
जनता की चुनी गई सरकार किस तरह और संवेदनशील हो गई है और सुप्रीम कोर्ट को बीच में इंटरफेयर करना पड़ता है करें भी क्यों नहीं सैकड़ों लोगों ने शहादत दी है. 2 महीने से आंदोलन चल रहा है आज जन भावनाओं की जीत हुई है और निरंकुश शासन पर रोक लगाने का सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है.