ETV Bharat / state

नकाबपोश अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों को बनाया बंधक, 10 लाख क्वायल लूटकर हुए फरार

रामगढ़ के बरकाकाना ओपी के बिजली वितरण निगम लिमिटेड के बिजली सबस्टेशन में कुछ नकाबपोश अपराधियों ने सुरक्षा कर्मियों को बंधक बना लिया. दहशत फैलाने को लिए उनके साथ मारपीट की, जबकि ट्रांसफार्मर में लगे 10 लाख के तांबे के क्वायल को लेकर फरार हो गया.

criminals made security personnel hostage
सुरक्षाकर्मियों को बनाया बंधक
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 8:11 PM IST

रामगढ़ः बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के बिजली पावर सबस्टेशन में देर रात 24 से नकाबपोश अपराधियों घुस आए. अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की और जमकर लूटपाट मचाई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरकाकाना ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई.

देखें पूरी खबर

जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का 33 हजार केवीए बिजली पावर सबस्टेशन में 20-25 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोला. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. सुरक्षाकर्मियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य अपराधियों ने तीनों को पीटकर घायल कर दिया.

सुरक्षाकर्मी रवि कुमार झा ने बताया कि देर रात पावर हाउस के पीछे की ओर से कुछ लोग तार काट कर चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस आए थे. जिसके बाद वो तीनों को बंधक बना लिया और उनसे मोबाइल भी छीन लिया. इस दौरान अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और मेन गेट की चाबी लेकर अंदर घुस आए. 33 हजार केवीए के ट्रांसफॉर्मर को गैस कटर से काटकर उसमें से एक तांबे का क्वायल निकाल कर गाड़ी में लादकर लेकर चलते बने.

ये भी पढे़ं- बाजार से गायब हैं मास्क और हैंड सेनिटाइजर, मंहगे दामों पर लोग खरीदने को मजबूर

बरकाकाना ओपी प्रभारी हर नारायण साह ने कहा कि अहले सुबह पूरे मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद पूरे मामले में एफआईआर कर लिया गया और अपराधियों की छापेमारी के लिए टीम बनाई गई है.

जानकारी के अनुसार 33 हजार केवीए का यह ट्रांसफॉर्मर लगभग 45 लाख का था जिसे अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. हालांकि अपराधियों ने लगभग 10 लाख रुपए की क्वायल की चोरी की गई है, लेकिन क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर अब पूरी तरह बेकार हो चुका है.

रामगढ़ः बरकाकाना ओपी क्षेत्र के हेहल में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के बिजली पावर सबस्टेशन में देर रात 24 से नकाबपोश अपराधियों घुस आए. अपराधियों ने सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की और जमकर लूटपाट मचाई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरकाकाना ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई.

देखें पूरी खबर

जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का 33 हजार केवीए बिजली पावर सबस्टेशन में 20-25 की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोला. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. सुरक्षाकर्मियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य अपराधियों ने तीनों को पीटकर घायल कर दिया.

सुरक्षाकर्मी रवि कुमार झा ने बताया कि देर रात पावर हाउस के पीछे की ओर से कुछ लोग तार काट कर चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस आए थे. जिसके बाद वो तीनों को बंधक बना लिया और उनसे मोबाइल भी छीन लिया. इस दौरान अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और मेन गेट की चाबी लेकर अंदर घुस आए. 33 हजार केवीए के ट्रांसफॉर्मर को गैस कटर से काटकर उसमें से एक तांबे का क्वायल निकाल कर गाड़ी में लादकर लेकर चलते बने.

ये भी पढे़ं- बाजार से गायब हैं मास्क और हैंड सेनिटाइजर, मंहगे दामों पर लोग खरीदने को मजबूर

बरकाकाना ओपी प्रभारी हर नारायण साह ने कहा कि अहले सुबह पूरे मामले की जानकारी मिली. जिसके बाद पूरे मामले में एफआईआर कर लिया गया और अपराधियों की छापेमारी के लिए टीम बनाई गई है.

जानकारी के अनुसार 33 हजार केवीए का यह ट्रांसफॉर्मर लगभग 45 लाख का था जिसे अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. हालांकि अपराधियों ने लगभग 10 लाख रुपए की क्वायल की चोरी की गई है, लेकिन क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मर अब पूरी तरह बेकार हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.