रामगढ़: जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में बीती शाम शौच करने के लिए निकली एक युवती के साथ गांव के ही शादीशुदा व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद युवती अपने परिजनों के साथ पतरातू थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसे थाने लेकर आई. फिलहाल, आरोपी को जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- #JeeneDo: चतरा में 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, हिरासत में नाबालिग आरोपी
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार युवती शौच करने के लिए सड़क के किनारे झाड़ियों में गई हुई थी. इसी दौरान आरोपी जोगेंद्र खरवार ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद युवती ने इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया और पतरातू थाना पहुंची. थाने में जोगेंद्र खरवार नामक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पतरातू थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी पहले से ही है शादीशुदा
बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति पहले से ही दो शादी किये हुए है. पतरातु पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए आरोपी शख्स को जेल भेज दिया है. वहीं पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया है. पतरातू थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि युवती के साथ गलत करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी हो चुकी है. आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल, आगे की कार्रवाई की जा रही है.