रामगढ़ः जिले से सटे गिद्दी थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला को 28 वर्षीय युवक से प्यार हो गया है. शादीशुदा महिला अपने पति और तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ रहना चाहती है. यह मामला गिद्दी थाना पहुंचा, तो थाना प्रभारी ने महिला को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन, महिला मानने को तैयार नहीं हुई. पति से तलाक लेने की प्रक्रिया शुरू करते हुए प्रेमी के साथ चली गई.
यह भी पढ़ेंःसोहराय पर्व मनाने अपने गांव पहुंचे हेमंत, कहा- गिनती की बात नहीं करते, हमें जंग जीतना-हारना आता है
बताया जा रहा है कि महिला फुलसराय गांव की रहने वाली है और चरही, कुजू, बड़गांव के बाजारों में सूप-टोकरी बेचती है. बाजार जाने-आने के दौरान रामगढ़ के युवक से दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गयी.
महिला के पति ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि मेरी पत्नी स्वेच्छा से अपने प्रेमी रामगढ़ निवासी युवक के साथ जा रही है. इससे हमें कोई शिकायत नहीं है. भविष्य में उसे अपनी पत्नी नहीं मानूंगा. हम दोनो तलाक लेने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं.
महिला ने भी पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि 15 वर्ष की एक पुत्री, 12 साल और 10 साल के दो बेटे हैं. मैं स्वेच्छा से पति का साथ छोड़ रही हूं. भविष्य में पति और बच्चों से मेरा कोई ताल्लुक नहीं रहेगा. इसके साथ ही पति के चल-अचल संपत्ति और बाल-बच्चे के साथ-साथ मायके वालो से कोई संबंध नहीं रहेगा. तलाक लेने की प्रक्रिया कोर्ट में शुरू कर दी है.
गिद्दी थाना प्रभारी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था. इस विवाद को सुलझाने की कोशिश की गई. लेकिन, पत्नी मानने को तैयार नहीं है. अब दोनों ने स्वेच्छा से अलग-अलग रहने का फैसला लिया है.