रामगढ़: जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से गंझू नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, गंझू और उसकी बहु शाम में खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे छिप गया, जबकि उसकी बहू दूसरे स्थान पर छिप गई. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से गंजू गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी पढ़ें-रांचीः उपचुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा, जीतेंगे बेरमो और दुमका सीट: आलमगीर आलम
स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की बजाय घरेलू नुक्सा अपनााना शुरू कर दिया. उसे गोबर में डालकर ढक दिया. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषीत कर दिया. घटना के बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से परिवार में मातम का माहौल है.