रांची: झारखंड विकास मोर्चा ने रामगढ़ विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के रूप में आरिफ अहमद कुरैशी को उतारा है. गुरुवार को पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने रामगढ़ प्रत्याशी को सिंबल दिया है. इसके साथ ही जेवीएम ने अब तक 63 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.
रामगढ़ विधानसभा सीट में इस बार दिलचस्प मुकाबला होने का आसार है. क्योंकि एक तरफ जहां विपक्षी महागठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी चुनावी मैदान में है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के ही जेवीएम प्रत्याशी आरिफ अहमद कुरैशी खड़े हैं, जबकि रामगढ़ सीट आजसू के लिए सबसे सेफ मानी जाती है. ऐसे में आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी भी चुनावी मैदान में है. इस बार रामगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत ने जानी मुस्लिम महिलाओं की राय, मंदिर-मस्जिद करने वाले नहीं बल्कि चाहिए ऐसा विधायक
बता दें कि जेवीएम महागठबंधन से अलग झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और लगातार पार्टी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर रही है. वहीं, जेवीएम का कुनबा भी लगातार मजबूत हो रहा है. दूसरे राजनीतिक दलों के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन भी थामा है, जिसके बाद पार्टी ने उम्मीद जताई है कि विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम सामने आएंगे.