रामगढ़: महंगाई के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मशाल जुलूस निकाला. केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही वृद्धि के खिलाफ विरोध शुरू किया और महंगाई पर अंकुश नहीं लगाने को लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें- OBC समुदाय को जनसंख्या के अनुपात से मिले आरक्षण: राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा
आंदोलन के मूड में है झारखंड मुक्ति मोर्चा
कार्यकर्ताओं की भीड़ नहीं जमा होने के कारण मशाल जुलूस को लगभग 7 बजे निकाला गया ताकि कार्यकर्ता जमा हो जाए और लगे कि झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन के मूड में है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लगातार पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत में वृद्धि कर रही है, जिसके कारण जनता त्रस्त है. इसको लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आज से झारखंड मुक्ति मोर्चा दिशोम गुरु शिबू सोरेन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर पूरे राज्य में महंगाई के खिलाफ बिगुल फूंक दिया गया है.