रामगढ़: पंजाब रेजीमेंट सेंटर रामगढ़ में नव प्रशिक्षित 298 जवानों ने दुश्मनों पर काबू पाने के कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. इसके साथ ही इन जवानों ने मिलिट्री धुन पर शानदार परेड किया. पंजाब रेजिमेंट सेंटर में 9 माह के कठिन परिश्रम के बाद जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद भगवद गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ग्रहण की.
रामगढ़ जिले के पंजाब रेजीमेंटल सेंटर में शानदार कसम परेड का आयोजन किया गया. इस कसम परेड में 298 नव प्रशिक्षित जवानों ने देश पर सर्वस्व न्योछावर करने की कसमें खाईं. पीआरसी के किला हरी ड्रिल स्क्वॉयर में आयोजित कार्यक्रम में 9 महीने तक कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया. 298 जवानों ने आकर्षक परेड का आयोजन किया. सभी जवानों ने मिलिट्री बैंड द्वारा बजाई गई धुन 'कदम कदम बढ़ाए जा' के साथ अग्रिम पद की ओर प्रस्थान किया.
मौके पर ब्रिगेडियर ने जवानों को प्रशिक्षण पूरा होने पर बधाई दी और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से उन्हें अवगत कराया. ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने कहा कि अच्छी चीज तो यह है कि जिस तरीके से देश तरक्की हो रही है, उससे हमारी भी तरक्की हो रही है. हर बार कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश होती है, ताकि यह बच्चे सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले नव जवानों को मेडल और पुरस्कार भी प्रदान किया.