ETV Bharat / state

भारतीय सेना को मिले 298 जाबांज जवान, धार्मिक ग्रंथों को साक्षी मानकर खाई देश सेवा की कसम - Ramgarh News

रामगढ़ में नवनियुक्त 298 जवानों ने देश सेवा की कसम खाई. ब्रिगेडियर ने जवानों को प्रशिक्षण पूरा होने पर बधाई दी और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से उन्हें अवगत कराया.

भारतीय सेना को मिले 298 जबांज जवान
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 6:35 PM IST

रामगढ़: पंजाब रेजीमेंट सेंटर रामगढ़ में नव प्रशिक्षित 298 जवानों ने दुश्मनों पर काबू पाने के कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. इसके साथ ही इन जवानों ने मिलिट्री धुन पर शानदार परेड किया. पंजाब रेजिमेंट सेंटर में 9 माह के कठिन परिश्रम के बाद जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद भगवद गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ग्रहण की.

वीडियो में देखें पूरी खबर

रामगढ़ जिले के पंजाब रेजीमेंटल सेंटर में शानदार कसम परेड का आयोजन किया गया. इस कसम परेड में 298 नव प्रशिक्षित जवानों ने देश पर सर्वस्व न्योछावर करने की कसमें खाईं. पीआरसी के किला हरी ड्रिल स्क्वॉयर में आयोजित कार्यक्रम में 9 महीने तक कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया. 298 जवानों ने आकर्षक परेड का आयोजन किया. सभी जवानों ने मिलिट्री बैंड द्वारा बजाई गई धुन 'कदम कदम बढ़ाए जा' के साथ अग्रिम पद की ओर प्रस्थान किया.

मौके पर ब्रिगेडियर ने जवानों को प्रशिक्षण पूरा होने पर बधाई दी और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से उन्हें अवगत कराया. ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने कहा कि अच्छी चीज तो यह है कि जिस तरीके से देश तरक्की हो रही है, उससे हमारी भी तरक्की हो रही है. हर बार कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश होती है, ताकि यह बच्चे सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले नव जवानों को मेडल और पुरस्कार भी प्रदान किया.

रामगढ़: पंजाब रेजीमेंट सेंटर रामगढ़ में नव प्रशिक्षित 298 जवानों ने दुश्मनों पर काबू पाने के कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाए. इसके साथ ही इन जवानों ने मिलिट्री धुन पर शानदार परेड किया. पंजाब रेजिमेंट सेंटर में 9 माह के कठिन परिश्रम के बाद जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद भगवद गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ग्रहण की.

वीडियो में देखें पूरी खबर

रामगढ़ जिले के पंजाब रेजीमेंटल सेंटर में शानदार कसम परेड का आयोजन किया गया. इस कसम परेड में 298 नव प्रशिक्षित जवानों ने देश पर सर्वस्व न्योछावर करने की कसमें खाईं. पीआरसी के किला हरी ड्रिल स्क्वॉयर में आयोजित कार्यक्रम में 9 महीने तक कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किया. 298 जवानों ने आकर्षक परेड का आयोजन किया. सभी जवानों ने मिलिट्री बैंड द्वारा बजाई गई धुन 'कदम कदम बढ़ाए जा' के साथ अग्रिम पद की ओर प्रस्थान किया.

मौके पर ब्रिगेडियर ने जवानों को प्रशिक्षण पूरा होने पर बधाई दी और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से उन्हें अवगत कराया. ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने कहा कि अच्छी चीज तो यह है कि जिस तरीके से देश तरक्की हो रही है, उससे हमारी भी तरक्की हो रही है. हर बार कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश होती है, ताकि यह बच्चे सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले नव जवानों को मेडल और पुरस्कार भी प्रदान किया.

Intro:कसम परेड

पंजाब रेजीमेंट सेंटर रामगढ़ में नव प्रशिक्षित 298 जवानों ने दुश्मनों पर काबू पाने की कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाए साथ ही इन जवानों ने मिलिट्री धुन पर शानदार परेड किया।


Body:
पंजाब रेजिमेंट सेंटर में 9 माह की कठिन परिश्रम के बाद इन जवानों ने धार्मिक ग्रंथ श्रीमद भगवत गीता और गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्य न्योछावर करने की शपथ ग्रहण की आज से ये जवान भारतीय सेना में शामिल हो गए।


रामगढ़ जिले के पंजाब रेजीमेंटल सेंटर में शानदार कसम परेड का आयोजन किया गया। इस कसम परेड में 298 नव प्रशिक्षित जवानों ने देश पर सर्वस्व न्योछावर करने की कसमें खाईं। पीआरसी के किला हरी ड्रिल स्क्वायर में आयोजित कार्यक्रम में 9 महीने तक कठिन प्रशिक्षण प्राप्त किए 298 जवानों ने आकर्षक परेड का आयोजन किया। सभी जवानों ने मिलिट्री बैंड द्वारा बजाए गए धुन "कदम कदम बढ़ाए जा" के साथ अंतिम पद की ओर प्रस्थान किया। मौके पर ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। मौके पर ब्रिगेडियर ने जवानों को प्रशिक्षण पूरा होने पर बधाई दी और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से उन्हें अवगत कराया।

ब्रिगेडियर संजीव सोनी ने कहा कि अच्छी चीज तो यह है कि जिस तरीके से तरक्की हो रही है देश का तरक्की हो रहा है हमारा भी तरक्की हो रहा है हर बार कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश होती है ताकि यह बच्चे-

Byte - संजीव सोनी (ब्रिगेडियर पंजाब रेजिमेंट सेंटर रामगढ़)



Conclusion:सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले नव जवानों को मेडल तथा पुरस्कार भी प्रदान किया। कसम परेड में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के सभी अधिकारी, जेसीओस के साथ आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय के छात्र भी मौजूद थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.