ETV Bharat / state

लॉकडाउन में 'काला हीरा' बरामद, तस्करों में हड़कंप

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 5:41 PM IST

रामगढ़ जिले के एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर एसपी की गठित स्पेशल पुलिस फोर्स ने अवैध कोयले से लदे 7 ट्रैक्टरों को जब्त किया है. डीसी संदीप सिंह की फटकार के बाद कुछ दिन पहले रामगढ़ जिले के कैथा ग्राम के 11 ईंट भट्ठों के मालिकों के खिलाफ खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाना में मामला जरूर दर्ज कराया था.

Ramgarh police, illegal coal seized from Ramgarh, illegal coal trading, Illegal coal recovered during lockdown, रामगढ़ पुलिस, रामगढ़ से अवैध कोयला बरामद, कोयला का अवैध कारोबार
बरामद अवैध कोयला

रामगढ़: लॉकडाउन के बावजूद काले हीरे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रामगढ़ जिले के एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर एसपी की गठित स्पेशल पुलिस फोर्स ने अवैध कोयले से लदे 7 ट्रैक्टरों को जब्त किया है. सभी जब्त ट्रैक्टरों के चालक पुलिस को देख कर भाग निकले.

देखें पूरी खबर

अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर के डाले को नहीं ले जा सके

जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों से अवैध कोयला रामगढ़ जिले के मांडू, रजरप्पा और पतरातू थाना क्षेत्र से अवैध ईंट भट्ठों तक पहुंचाने का काम लगातार किया जा रहा था. लॉकडाउन और डीसी संदीप सिंह के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जिले में कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है. जिले में करीब 60 से अधिक अवैध ईंट भट्ठे चल रहे हैं. लेकिन खनन विभाग के पदाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. जिससे उनकी भूमिका संदेह के घेरे में है.

ये भी पढ़ें- घरों में रहकर मनाएं शब-ए-बारात, इमाम और एसपी ने की अपील

पहले नहीं हुई कार्रवाई
डीसी संदीप सिंह की फटकार के बाद कुछ दिन पहले रामगढ़ जिले के कैथा ग्राम के 11 ईंट भट्ठों के मालिकों के खिलाफ खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाना में मामला जरूर दर्ज कराया था. लेकिन उसके बाद जिले में चल रहे करीब 70 अवैध ईंट भट्ठों पर खनन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान खेती कर रहे सांसद सुनील सोरेन, बेटी को दे रहे टाइम

स्पेशल पुलिस फोर्स ने की कार्रवाई
एसपी प्रभात कुमार को जानकारी मिली कि लॉकडाउन के दौरान भी ट्रैक्टरों से अवैध कोयला भी गिराया जा रहा है. जिसके बाद सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को कड़ा निर्देश दिया था, लेकिन जिले के कुजू, मांडू, रजरप्पा पतरातू के थाना प्रभारियों पर एसपी के आदेश का कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद स्पेशल पुलिस फोर्स ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाना क्षेत्र से चार, रजरप्पा थाना क्षेत्र से दो और पतरातू थाना क्षेत्र से एक अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है.

रामगढ़: लॉकडाउन के बावजूद काले हीरे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. रामगढ़ जिले के एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर एसपी की गठित स्पेशल पुलिस फोर्स ने अवैध कोयले से लदे 7 ट्रैक्टरों को जब्त किया है. सभी जब्त ट्रैक्टरों के चालक पुलिस को देख कर भाग निकले.

देखें पूरी खबर

अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर के डाले को नहीं ले जा सके

जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों से अवैध कोयला रामगढ़ जिले के मांडू, रजरप्पा और पतरातू थाना क्षेत्र से अवैध ईंट भट्ठों तक पहुंचाने का काम लगातार किया जा रहा था. लॉकडाउन और डीसी संदीप सिंह के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जिले में कोयले का अवैध कारोबार चल रहा है. जिले में करीब 60 से अधिक अवैध ईंट भट्ठे चल रहे हैं. लेकिन खनन विभाग के पदाधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. जिससे उनकी भूमिका संदेह के घेरे में है.

ये भी पढ़ें- घरों में रहकर मनाएं शब-ए-बारात, इमाम और एसपी ने की अपील

पहले नहीं हुई कार्रवाई
डीसी संदीप सिंह की फटकार के बाद कुछ दिन पहले रामगढ़ जिले के कैथा ग्राम के 11 ईंट भट्ठों के मालिकों के खिलाफ खनन विभाग ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाना में मामला जरूर दर्ज कराया था. लेकिन उसके बाद जिले में चल रहे करीब 70 अवैध ईंट भट्ठों पर खनन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान खेती कर रहे सांसद सुनील सोरेन, बेटी को दे रहे टाइम

स्पेशल पुलिस फोर्स ने की कार्रवाई
एसपी प्रभात कुमार को जानकारी मिली कि लॉकडाउन के दौरान भी ट्रैक्टरों से अवैध कोयला भी गिराया जा रहा है. जिसके बाद सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को कड़ा निर्देश दिया था, लेकिन जिले के कुजू, मांडू, रजरप्पा पतरातू के थाना प्रभारियों पर एसपी के आदेश का कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद स्पेशल पुलिस फोर्स ने कार्रवाई करते हुए रामगढ़ थाना क्षेत्र से चार, रजरप्पा थाना क्षेत्र से दो और पतरातू थाना क्षेत्र से एक अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.