रामगढ़ः बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात का असर प्रसिद्ध शक्तिपीठ स्थल रजरप्पा में भी देखा, जहां भारी बारिश हुई है. बारिश की वजह से भैरवी नदी में उफान पर है और रजरप्पा मंदिर के आसपास बाढ़ जैसी स्थिति है. नदी के तेज बहाव में सैकड़ों झोपड़ीनुमा फूल और प्रसाद की दुकानें जलमग्न हो गई हैं, जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़ेंःनई गाइडलाइन के अनुसार रजरप्पा मंदिर में हो रही है पूजा, क्षमता से 50 फीसदी लोग ही गर्भगृह में कर रहे प्रवेश
शक्तिपीठ मंदिर के पास ही भैरवी नदी है. दर्जनों दुकानदार नदी के ऊपर ही बांस-बल्ला लगाकर दुकान सजाते हैं. हालांकि, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के कारण रजरप्पा मंदिर बंद है. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर घरों में थे. इससे बाढ़ में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन दुकानों में रखे गए पूजा के कई सामान पानी में बह गए. अब इन दुकानदारों को फिर से अपनी दुकानों को बसाना होगा.
दुकानदारों को हुआ नुकसान
लगातार हुई बारिश के बाद भैरवी नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो गई. जलस्तर में दो फीट से अधिक बढ़ोत्तरी होने के बाद चोरों तरफ बाढ़ की स्थिति बन गई. इसका सबसे ज्यादा नुकसान फूल-प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों को हुआ है.