रामगढ़: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने रामगढ़ सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिषद में नवनिर्मित ब्लड बैंक, बर्निंग वार्ड, कुपोषण उपचार केंद्र, इमरजेंसी, प्रसव वार्ड, महिला पुरुष वार्ड, लैब और ओपीडी सहित दवा वितरण की व्यवस्था का निरीक्षण किया.
कुपोषण उपचार केंद्र को बर्निंग वार्ड में शिफ्ट करने का निर्देश
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रामगढ़ सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ब्लड बैंक की स्थिति को जाना. कब तक सदर अस्पताल शुरू हो पाएगा इसकी पूरी जानकारी ली. उसके बाद वे बर्निंग वार्ड पहुंचे. इस दौरान वार्निंग वार्ड को स्टोर में तब्दील देखकर उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र को बर्निंग वार्ड में शिफ्ट करने का दिशा-निर्देश दिया.
मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा
कुलकर्णी ने रामगढ़ सदर अस्पताल में दी जा रही सभी सुविधाओं की जानकारी ली. चाइल्ड सेंटर को जल्द से जल्द चालू करने का दिशा-निर्देश दिया, ताकि अस्पताल में मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा दी जा सके.