रामगढ़: आजसू के प्रधान कार्यालय में शहरी 8 वार्डों के बूथों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चूल्हा प्रमुखों की बैठक हुई. इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने चूल्हा प्रमुखों को बूथ मजबूत करने से संबंधित कई टिप्स दिए.
चूल्हा प्रमुखों के साथ बैठक
रामगढ़ आजसू जिला प्रधान कार्यालय में गिरिडीह सांसद और रामगढ़ विधानसभा से आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने 8 वार्डों के चूल्हा प्रमुखों के साथ बैठक की. इस दौरान सांसद ने कार्यकर्ताओं को बूथों पर विशेष ध्यान देने और आजसू प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से लगने की बात कही. उन्होंने कहा कि आजसू की ओर से प्रत्येक बूथों पर 25 चूल्हा प्रमुख बनाए गए हैं. यह सभी चूल्हा प्रमुख पार्टी की नीतियों और विचारधाराओं को घर-घर पहुंचाए.
एक लाख मत से जीत हासिल करेगी पार्टी
सांसद ने कहा कि चूल्हा प्रमुख की जिम्मेदारी लोगों से पारिवारिक रिश्ता बनाने की है. यह रिश्ता सिर्फ चुनाव तक का नहीं होगा, बल्कि अगले 5 साल के लिए होगा, जिसमें लोगों को विकास और मूल सुविधाओं से कैसे जोड़े. अगर उनको किसी भी तरह की समस्या होती है तो उसका समाधान भी उसी तरह होगा. उन्होंने कहा कि इस बार रामगढ़ विधानसभा से आजसू पार्टी 1 लाख मतों से जीत हासिल करेगी.
हैट्रिक जीत
बता दें कि रामगढ़ विधानसभा सीट से आजसू पार्टी के चंद्र प्रकाश चौधरी ने लगातार तीन बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई है. आजसू लगातार जन समस्याओं को लेकर विधानसभा क्षेत्र में लड़ाई लड़ रही है. हर क्षेत्र में रामगढ़ का विकास हुआ है. पिछले 15 सालों के कार्यकाल में रामगढ़ कई बार बेहतर कामों के लिए देश में चर्चा का विषय भी रहा है.