रामगढ़: जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड अस्पताल की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसी कड़ी में रामगढ़ कैंट में कोविड अस्पताल बनाया गया है. जिसका उद्घाटन बुधवार को किया जाएगा. रामगढ़ जिला प्रशासन ज्यादा से ज्यादा कोरोना मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने का कार्य कर रहा है. ताकि कोरोना मरीजों की जान बचाई जा सके.
ये भी पढ़े- लॉकडाउन में फंसा बंजारा परिवार दाने-दाने को मोहताज, बीडीओ ने दिया मदद का आश्वासन
अधिकारियों ने अस्पताल का दौरा किया
उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा और अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति ने रामगढ़ छावनी क्षेत्र के अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए बनाए जा रहे 30 ऑक्सीजन बेड के अस्पताल के कार्यों का जायजा लिया. अस्पताल में उपलब्ध ऑक्सीजन सेवा, स्वास्थ्य उपकरण, साफ-सफाई की जानकारी लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए. बुधवार से छावनी अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार शुरू हो जाएगा.