रामगढ़: कुख्यात अमन साव गिरोह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. गिरफ्त में आए अपराधियों से पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग पुलिस की कामयाबी, श्रीवास्तव और अमन साव गिरोह के 5 क्रिमिनल गिरफ्तार
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक उन्हें यह सूचना मिली थी कि जेल में बंद अमन साव गिरोह के कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं और उचरिंगा आंगनबाड़ी के पास हथियारों के साथ मौजूद हैं. जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातू के नेतृत्व में एक छापेमारी दस्ता का गठन किया गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची पहले से मौजूद अपराधी फरार होने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने भाग रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो से तीन अपराधी भागने में कामयाब रहे. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार सभी अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
पुलिस गिरफ्त में कुख्यात अपराधी
पुलिस छापेमारी में गिरफ्तार किए अपराधियों में से एक कुख्यात अपराधी सुनील मोची उर्फ सुनील राम है. जो कई कांडों में वांछित है और फरार चल रहा था. जबकि दूसरे अपराधी का नाम राजापाल उर्फ बंगाली है जो अमन साव गिरोह के सदस्यों के बीच हथियार पहुंचाने और लेवी वसूलने का काम करता है. इन दोनों के अलावे युसूफ अंसारी और अभिषेक सिंह उर्फ ब्रेटली को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों की बातचीत जेल में बंद गिरोह के सरगना अमन साव से भी होती थी और किसी भी घटना को उसी के इशारे पर अंजाम दिया जाता था.
बरामद हुए कई हथियार
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं. जिसमें 315 बोर का एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, 3.9 एमएम का एक देसी ऑटोमेटिक पिस्टल, 9 एमएम का 3 जिंदा गोली और तीन मोबाइल शामिल है.