रामगढ़ः जिला में अपराधियों ने कोयला व्यवसायी की कार पर फायरिंग की है. भुरकुंडा थाना क्षेत्र में गोलीबारी की घटना सामने आई है. रामगढ़ में फायरिंग की इस वारदात से जिला में सनसनी है. व्यवसायी को जान से मारने के लिए किए गए हमले में कारोबारी की जान बच गयी लेकिन उनकी कार में कई गोलियां धंस गयी. सोमवार देर रात भुरकुंडा मेन रोड पर गोलीबारी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में जीना है तो लड़ना होगा! वरना हो जाएंगे मौत के शिकार, देखिए कैसे नेपाल ने बचाई खुद की जान
जिला में भुरकुंडा थाना क्षेत्र के भुरकुंडा मेन रोड में सौंदा बस्ती सरैया टोला के कोयला व्यवसायी सह रेलवे रैक लिफ्टर गजानंद प्रसाद उर्फ गज्जू साव को निशाना बनाया गया. अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से उनकी कार पर गोलीबारी की, इसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके से फरार हो गए. हालांकि इस गोलीबारी में एक भी गोली गज्जू साव को नहीं लगी है.
चंद मिनटों में दशहत से भर गया मेन रोडः सोमवार रात अचानक भुरकुंडा मेन रोड में अफरा-तफरी मच गई. जब वहां गोलियों तड़तड़ाहट सुनाई देने ली, एक सफेद रंग की कार पर अपराधियों ने 5-7 राउंड गोलियां चलाई. इस हमले से कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा और सामने आने वाली बाइक को टक्कर मारते हुए तेजी से आगे बढ़ा दी. गोलियों और टक्कर की आवाज सुनने के बाद राहगीर व दुकानदार दहशत में आ गए. इस वारदात के महज चंद मिनटों में देर रात तक गुलजार रहने वाला भुरकुंडा बाजार देखते ही देखते बंद हो गया.
कोयला व्यवसायी पहुंचा थाना-पुलिस हुई रेसः इस हमले के बाद कोयला व्यवसायी गजानंद प्रसाद सीधे कार लेकर भुरकुंडा थाना पहुंचे, मालमे की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भुरकुंडा मेन रोड में जुबिली सैलून के पास ज्यों ही कार पहुंची और धीरे हुई, पीछे से आए दो अपराधियों ने कार पर फायरिंग शुरू कर दी, ये हमला दाहिनी ओर से हुआ था.
फिक्स था अपराधियों का टारगेटः हथियार से लैस अपराधियों को मालूम था कि गजानंद प्रसाद कार की पिछली सीट पर बैठें हैं, इसलिए निशाना भी पिछली गेट पर लगाया गया. एक गोली कार की बॉडी को चीरते हुए दूसरे गेट से निकल गई और दूसरी गोली से कार की पिछली गेट की कांच में लगी. कार पर हमला करने के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले. गजानंद प्रसाद का ड्राइवर भीड़ की परवाह किए बगैर तेजी से कार को लेकर भुरकुंडा थाना पहुंचा. इस क्रम में सड़क के किनारे खड़ी 5-6 बाइक कार की चपेट में आई, जिसमें एक शख्स को चोट भी आई है.
मौका-ए-वारदात से दो खोखा बरामदः भुरकुंडा मेन रोड पर गोलीबारी की खबर से पुलिस महकमा भी रेस हो गया. एसडीपीओ डॉ. वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पहुंची. उन्होंने पहले घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां से 2 खोखा पुलिस को मिला. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत एसआईटी का गठन किया गया अलग-अलग टीम बनाकर अपराधियों तक पहुंचने के लिए हमलावरों की खोज में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में दिनदहाड़े अपराधियों ने फिर चलाई गोली, दहशत में लोग, पुलिस मूकदर्शक
पिछले दिनों भी ट्रांसपोर्टर पर भी हुआ था हमलाः 10 जनवरी को रामगढ़ थाना क्षेत्र में रेलवे रैक लिफ्टर व ट्रांसपोर्टर नेपाल यादव पर जानलेवा हमला हुआ था. रामगढ़ पुलिस अब तक उन अपराधियों को पकड़ नहीं पाई है. ऐसे में 23 जनवरी की रात एक बार फिर से अपराधियों ने पतरातू रेलवे साइडिंग के रेलवे रैक लिफ्टर गजानंद पर हमला कर दिया. इस बार भी हमला कोयला व ट्रांसपोर्ट के बिजनेस से जुड़े लोगों पर हुआ है. ऐसे में ना सिर्फ व्यसायी, बल्कि आम लोगों में भी दहशत का माहौल है.