रामगढ़: चुटूपालू घाटी में रांची-पटना मुख्य मार्ग पर टाटा सुमो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सूमो के पलटने के बाद उसमें भीषण आग लग गई. बीच सड़क पर सूमो में आग लगने के बाद एनएच- 33 पूरी तरह जाम हो गया. देखते-देखते गाड़ी जलकर राख हो गई.
आग का गोला बना सूमो
रांची से रामगढ़ की ओर आ रही सूमो रांची-रामगढ़ सीमावर्ती थाना क्षेत्र चुटूपालू घाटी में अनियंत्रित होकर पलटते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसके बाद उसमें आग लग गई और देखते ही देखते टाटा सूमो आग का गोला बन गया और जलकर पूरी तरह खाक हो गया.
ये भी पढ़ें- जाकिर नाइक का वीडियो दिखाकर लड़की का करवाया धर्म परिवर्तन! परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने जाम हटवाया
वहीं, रामगढ़ पुलिस और ओरमांझी पुलिस पहुंचकर फायर ब्रिगेड बुलाकर आग को बुझाकर टाटा सूमो को सड़क के किनारे करवाया. जिसके बाद एनएच- 33 चालू हो सका. स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के बाद टाटा सूमो में सवार दो युवक बाल-बाल बच गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.