ETV Bharat / state

Ramgarh News: कोल्ड स्टोरेज में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - रामगढ़ न्यूज

रामगढ़ के एक कोल्ड स्टोरेज में आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि इस पर काबू पाने के लिए रात भर मशक्कत करनी पड़ी. यह कोल्ड स्टोरेज कुजू थाना क्षेत्र में स्थित है.

fire broke out in cold storage in Ramgarh
fire broke out in cold storage in Ramgarh
author img

By

Published : May 29, 2023, 7:20 AM IST

Updated : May 29, 2023, 12:57 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़ः डिस्मेंटल हो रहे कोल्ड स्टोरेज में भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार बुझाने का प्रयास कर रही थी. ऊपर के तल्ले में कैसे लगी आग जांच का विषय है. भीषण आग के कारण आसपास के लोग काफी परेशान हैं. कुजू थाना क्षेत्र के रांची रोड स्थित पुराने आलू के कोल्ड स्टोरेज जिसे बैंक नीलामी के बाद नीलामी में लेने वाले डिस्मेंटल कर रहे हैं उसमें ऊपर के तल्ले से देर रात भीषण आग की लपटें उठने लगीं. चारों ओर धुंए का गुब्बार दिख रहा था. आग की लपटें आसमान छू रही थीं, ऐसा लग रहा था कि आसपास के इलाकों में भी आग की लपटें फैल जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बैन के बाद भी बाजारों में धड़ल्ले से हो रहा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग, प्रशासन मौन

आसपास के लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी. फायर ब्रिगेड की टीम एक-एक कर चार गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए आए. लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का पानी खत्म हो जा रहा था और आग की लपटें दोबारा निकलने लग रही थीं. क्योंकि कोल्ड स्टोरेज में थर्मोकॉल, लकड़ी और चावल की भूसी में आग लगी हुई थी, एक तो भीषण गर्मी दूसरी ओर हवा के कारण आग विकराल रूप ले रहा था. स्टोरेज के बगल में स्थित होटल संचालक काफी परेशान दिखे, कि कहीं आग उनके होटल को नुकसान ना कर जाए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस और कुजू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आग कैसे लगी इसका पता लगा रही है. हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. क्योंकि पूरे कोल्ड स्टोरेज में तोड़फोड़ और डिस्मेंटल का काम तेजी से चल रहा था, कोल्ड स्टोरेज में बिजली नहीं थी तो आखिर इतनी भीषण आग ऊपर के तल्ले में कैसे लगी ? आग लगने के पीछे क्या कारण है ? कहीं किसी साजिश के तहत तो आग नहीं लगाई गई है, पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Last Updated : May 29, 2023, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.