रामगढ़ः 23 दिसंबर को होने वाले मतगणना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. विधानसभा चुनाव के तहत रामगढ़ और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्रों की गिनती 23 दिसंबर सोमवार को रामगढ़ कॉलेज में की जानी है, रामगढ़ कॉलेज के दो मतगणना हॉल में पूरी गिनती की जाएगी.
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के 465 मतदान केंद्रों के ईवीएम की गिनती रामगढ़ कॉलेज के हॉल नंबर 2 में की जाएगी. मतों की गिनती के लिए 20 टेबल लगाए गए हैं, जबकि 24 राउंड में मतों की गिनती पूरी की जाएगी. यहां कुल 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. कांग्रेस की अंबा प्रसाद, आजसू के रोशन लाल चौधरी, भाजपा के लोकनाथ महतो के भाग्य का फैसला भी कल होगा.
ये भी पढ़ें- धनबादः घोराठी रेलवे फाटक हमेशा के लिए हुआ बंद, विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 405 मतदान केंद्रों से प्राप्त मतों की गिनती हॉल नंबर 1 में की जाएगी. वोटों की गिनती के लिए 20 टेबल बनाए गए हैं. 21 राउंड में गिनती पूरी की जाएगी. सुनीता चौधरी, कांग्रेस की ममता देवी भाजपा के रंणजय कुमार सहित 25 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल होगा.