रामगढ़ः देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. लगभग 2 किलोमीटर तक श्रद्धालु लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे. भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए ताकि माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
आज वैशाख मास की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि के शुभ मुहूर्त के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी. इस संयोग से विवाह, मुंडन और जनेऊ के लिए शुभ मुहूर्त का दिन है. जिसको लेकर देश के कोने कोने से श्रद्धालु माता के दर्शन करने को पहुंचे. अनुमान के अनुसार रजरप्पा छिन्नमस्तिके मंदिर परिसर में लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचे हैं. मंदिर के वरिष्ठ पुजारी सुबोध पंडा ने बताया कि वैशाख के शुक्ल पक्ष कि आज पंचमी तिथि है, इसको लेकर मुंडन जनेऊ और विवाह के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी है, भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन और अपनी संस्कार करने परिवार के साथ पहुंचे हैं.