रामगढ़: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के पुतरीडीह जंगल से एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस व्यक्ति की शिनाख्त करने में जुटी है.
जानकारी के अनुसार इस अज्ञात व्यक्ति का शव कई दिनों पहले का लग रहा है. शव के अधिक दिन हो जाने के कारण पूरी तरह सड़ चुका है और उसमें से काफी दुर्गंध आ रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना रजरप्पा थाना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की छानबीन में जुटी गई है.
ये भी देखें- रांची: आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने की आत्महत्या, कुएं में कूदकर दी जान
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि किसी अन्य स्थान पर उसकी हत्या कर इसकी लाश यहां ठिकाने लगाई गई है. सुनसान जंगल और घाटी होने के कारण यहां पहले भी कई बार अज्ञात शव बरामद हो चुका है. मृत व्यक्ति का अब तक कोई भी पहचान नहीं हो सका है. पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी है.