रामगढ़ः जिले के बरकाकाना मुरी रेलखंड के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का पैर कटा शव मिला, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर थाना क्षेत्र के विवाद के कारण पहले जीआरपी पुलिस फिर रजरप्पा अंत में मामला रामगढ़ पुलिस के पास पहुंचा. हालांकि रामगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें-रांचीः झारखंड में मिला कोरोना का पहला मरीज, प्रशासन सतर्क
रेलवे ट्रैक पर शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने जीआरपी पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना के बाद जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अपना थाना क्षेत्र नहीं बताते हुए वहां से चली गई. जिसके बाद रजरप्पा पुलिस को सूचित किया गया रजरप्पा पुलिस इसे रामगढ़ थाना क्षेत्र का मामला बताकर वहां से चलती बनी. बाद में रामगढ़ पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करवाया हालांकि शव की स्थिति काफी दयनीय थी दोनों पैर गायब थे यह पता नहीं चल पा रहा था कि युवक की मौत कैसे हुई. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है, शव की शिनाख्त करने में जुटी हुई है लेकिन अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.