रामगढ़: देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. रविवार को हजारों की संख्या में लोग मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंचे और शारीरिक दूरी के साथ, चेहरे पर मास्क लगाकर माता की पूजा-अर्चना की.
प्रसाद का वितरण
भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर न्यास समिति ने व्यापक व्यवस्था की थी. मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से मंदिर में प्रवेश करने से पहले सेनेटाइजर और मास्क अनिवार्य किया गया है. पूजा अर्चना के बाद मंदिर न्यास समिति ने भंडारे और प्रसाद का भी वितरण किया.
ये भी पढ़ें-बंगाल में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा की सरकार: अर्जुन मुंडा
मां के प्रति आस्था
मंदिर के पुजारी पोपेश पंडा ने कहा कि लॉकडाउन के बाद मंदिर खुलने के बाद से आज इतनी भीड़ जुटी है. मां के प्रति लोगों की आस्था में कोई कमी नहीं हुई है.
लोगों में उम्मीद
लॉकडाउन के बाद से (आठ अक्टूबर) से राज्य के सभी धार्मिक स्थल खोल दिए गए हैं, जिसके बाद से ही सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिके मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है. भीड़ को देख रजरप्पा मंदिर परिसर के दुकानदार और मंदिर से आश्रित वहां जुड़े लोगों को उम्मीद है कि लॉकडाउन की भरपाई के साथ-साथ उनकी अच्छी कमाई हो जाएगी.