रामगढ़ः झारखंड में कोरोना संक्रमण फिलहाल काबू में है. कोरोना संक्रमण के घटते मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी मंदिरों को खोलने का निर्देश दे दिया है और सभी मंदिर खुल भी गए हैं. रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका सिद्धपीठ मंदिर खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने पहुंची.
यह भी पढ़ेंःआज से आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रजरप्पा मंदिर, भक्त कर रहे मां छिन्नमस्तिका के दर्शन
देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक मां छिन्नमस्तिका सिद्धपीठ है. सिद्धपीठ मंदिर में सालोभर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए पहुंचते रहते हैं. लेकिन, लंबे समय के बाद मंदिर खुला है तो राज्य के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और ओडिशा से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इससे मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ दिख रही है.
164 दिन बाद खुला मंदिर
सरकार की शर्तों के अनुरूप मंदिर परिसर में पुजारी के साथ-साथ श्रद्धालु कोरोना गाइडलाइन का पालन करते दिखे. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जा रहा है. इससे श्रद्धालुओं की लंबी कतार खड़ी हो गई. इसके बावजूद मंदिर के पुजारी एक-एक कर श्रद्धालु को दर्शन करवा रहे हैं. लगभग 164 दिन के बाद मां छिन्नमस्तिका मंदिर आम श्रद्धालु के लिए खोला गया है. इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास समिति और जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.