ETV Bharat / state

सीसीएल के ठेकेदार पर फायर कर भाग रहे अपराधी दुर्घटना में हुए घायल, बिट्टू सिंह गिरोह के लिए करते हैं काम

रामगढ़ जिले में अपराधियों की सक्रियता फिर बढ़ने लगी है. रेलवे और सीसीएल के ठेकेदार के रंगदारी देने से इंकार पर रांची के बिट्टू सिंह गिरोह के तीन अपराधियों ने उन पर फायर कर दिया. वारदात के बाद बाइक से भाग रहे आरोपी बलकुदरा पुतुलवा टोला के पास दुर्घटना में घायल हो गए. पुलिस उन्हें रांची ले आई है.

Criminals running away after firing on CCL contractor in Ramgarh injured in accident
सीसीएल के ठेकेदार पर फायर कर भाग रहे अपराधी दुर्घटना में हुए घायल
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 7:39 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 9:20 AM IST

रामगढ़: जिले में अपराधियों की सक्रियता फिर बढ़ने लगी है. अब की बार रेलवे और सीसीएल का ठेकेदार अपराधियों का निशाना बना है. रांची में बिट्टू सिंह गिरोह के तीन अपराधियों ने रेलवे और सीसीएल के स्क्रैप ठेकेदार अशोक पासवान से दफ्तर जाकर रंगदारी मांगी. इंकार पर घर लौटते वक्त ठेकेदार पर फायर किया. गनीमत रही गोली ठेकेदार को नहीं लगी. इसके बाद भाग रहे अपराधी एक दुर्घटना में घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- सुरक्षा बलों को टारगेट करने के लिए नक्सलियों ने प्लांट किया था आईईडी, योजना विफल

दरअसल, रांची के बिट्टू सिंह गिरोह के तीन अपराधी बरकाकाना थाना क्षेत्र में रेलवे और सीसीएल के स्क्रैप ठेकेदार अशोक पासवान के ऑफिस पहुंचे थे. आरोप है कि अपराधियों ने ठेकेदार से रंगदारी मांगी. लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया, जब बात नहीं बनी तो अशोक के दफ्तर से घर लौटते वक्त अपराधियों ने घात लगाकर गोली चला दी. हालांकि अपराधियों का निशाना चूक जाने से वे बाल-बाल बच गए. घटना के बाद अशोक पासवान ने बरकाकाना थाना पुलिस को सूचना दी और थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी बात बताई. बताया कि अपराधी पतरातू की ओर भाग रहे हैं. इस पर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए भदानीनगर थाना क्षेत्र और बासल थाना क्षेत्र में चेकनाका लगा दिया. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक से जा रहे तीन लोग बलकुदरा पुतुलवा टोला के पास दुर्घटना में घायल हो गए हैं. जब पुलिस वहां पहुंची तो सड़क पर घायलों के पास पिस्टल और गोलियां बिखरी थीं.

देखें पूरी खबर
अपराधियों की हुई शिनाख्त


सूचना पर अशोक पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तीनों अपराधियों की शिनाख्त की और कहा कि इन्होंने ही लेवी नहीं देने के कारण धमकी दी थी और गोली चला कर उन पर फायर किया था. बासल थाना प्रभारी राजदीप ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बासल की ओर आपराधिक घटना को अंजाम देकर भाग रहे हैं. इस पर हम लोगों ने चेक नाका लगाया था. तभी फ्लाईओवर के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली.वहां पहुंचने पर सड़क पर घायलों के पास ही पिस्टल और कारतूस बिखरे हुए थे. एंबुलेंस से तीनों अपराधियों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा और इनके पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए.

ये हैं रंगदारी मांगने के आरोपी

पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल तीनों अपराधी रांची के रहने वाले हैं. यह तीनों बिट्टू सिंह गिरोह के लिए काम करते हैं. तीनों घायलों के नाम संतोष राय (रांची में मिलन चौक खादगढ़ा के रहने वाले), दीपक कुमार (सुखदेव नगर), अनीश कुमार (रातू रोड के रहने वाले) हैं. तीनों घायलों का पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया. पुलिस तीनों के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि मुख्य आरोपी तक पहुंच सके.

रामगढ़: जिले में अपराधियों की सक्रियता फिर बढ़ने लगी है. अब की बार रेलवे और सीसीएल का ठेकेदार अपराधियों का निशाना बना है. रांची में बिट्टू सिंह गिरोह के तीन अपराधियों ने रेलवे और सीसीएल के स्क्रैप ठेकेदार अशोक पासवान से दफ्तर जाकर रंगदारी मांगी. इंकार पर घर लौटते वक्त ठेकेदार पर फायर किया. गनीमत रही गोली ठेकेदार को नहीं लगी. इसके बाद भाग रहे अपराधी एक दुर्घटना में घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- सुरक्षा बलों को टारगेट करने के लिए नक्सलियों ने प्लांट किया था आईईडी, योजना विफल

दरअसल, रांची के बिट्टू सिंह गिरोह के तीन अपराधी बरकाकाना थाना क्षेत्र में रेलवे और सीसीएल के स्क्रैप ठेकेदार अशोक पासवान के ऑफिस पहुंचे थे. आरोप है कि अपराधियों ने ठेकेदार से रंगदारी मांगी. लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया, जब बात नहीं बनी तो अशोक के दफ्तर से घर लौटते वक्त अपराधियों ने घात लगाकर गोली चला दी. हालांकि अपराधियों का निशाना चूक जाने से वे बाल-बाल बच गए. घटना के बाद अशोक पासवान ने बरकाकाना थाना पुलिस को सूचना दी और थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी बात बताई. बताया कि अपराधी पतरातू की ओर भाग रहे हैं. इस पर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए भदानीनगर थाना क्षेत्र और बासल थाना क्षेत्र में चेकनाका लगा दिया. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक से जा रहे तीन लोग बलकुदरा पुतुलवा टोला के पास दुर्घटना में घायल हो गए हैं. जब पुलिस वहां पहुंची तो सड़क पर घायलों के पास पिस्टल और गोलियां बिखरी थीं.

देखें पूरी खबर
अपराधियों की हुई शिनाख्त


सूचना पर अशोक पासवान भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तीनों अपराधियों की शिनाख्त की और कहा कि इन्होंने ही लेवी नहीं देने के कारण धमकी दी थी और गोली चला कर उन पर फायर किया था. बासल थाना प्रभारी राजदीप ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बासल की ओर आपराधिक घटना को अंजाम देकर भाग रहे हैं. इस पर हम लोगों ने चेक नाका लगाया था. तभी फ्लाईओवर के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली.वहां पहुंचने पर सड़क पर घायलों के पास ही पिस्टल और कारतूस बिखरे हुए थे. एंबुलेंस से तीनों अपराधियों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा और इनके पास से दो देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा और कई जिंदा कारतूस बरामद किए.

ये हैं रंगदारी मांगने के आरोपी

पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल तीनों अपराधी रांची के रहने वाले हैं. यह तीनों बिट्टू सिंह गिरोह के लिए काम करते हैं. तीनों घायलों के नाम संतोष राय (रांची में मिलन चौक खादगढ़ा के रहने वाले), दीपक कुमार (सुखदेव नगर), अनीश कुमार (रातू रोड के रहने वाले) हैं. तीनों घायलों का पुलिस की निगरानी में सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया गया. पुलिस तीनों के होश में आने का इंतजार कर रही है ताकि मुख्य आरोपी तक पहुंच सके.

Last Updated : Jun 29, 2021, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.