बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय के पास खंडहर में रविवार को एक युवती का शव बरामद किया गया था. देर रात रांची से पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच की. मौके से बरामद सभी सामानों को जब्त कर शव को मॉर्चरी में रखा गया था. अब तक हुई जांच में दुष्कर्म की भी बात सामने आ रही है.
सोमवार की सुबह फिर रांची एफएसएल की टीम असिस्टेंट डायरेक्टर मुकुंद कुमार सिन्हा की अगुवाई में घटनास्थल पहुंची. जहां सैंपल कलेक्शन करने का काम किया गया और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. मिली जानकारी के मुताबिक मृतका के साथ दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया गया है. मौके से एक कीपैड मोबाइल सहित कई सामान भी फॉरेंसिक टीम ने जब्त किया है.
फॉरेंसिक लैब के असिस्टेंट डायरेक्टर मुकुंद कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल यह तो साफ है कि हत्या हुई है. हालांकि प्रथम दृष्टया में दुष्कर्म की बात सामने आ रही है, लेकिन लैब में जांच करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा. अभी किसी भी बात की पुष्टि थोड़ी जल्दबाजी होगी. बता दें कि रविवार को केंद्रीय विद्यालय के पास एक खंडहर से एक 25 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया था.
ये भी पढ़ें: बोकारो में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, पुलिस करवा रही फॉरेंसिक जांच
हजारीबाग में सड़क हादसे में तीन की मौत, यात्री बस पलटने से हुआ हादसा