रामगढ़: जिले की गोला थाना की पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चोरों के पास से चोरी के दो ट्रैक्टर और कृषि उपकरण भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में बोकारो जिला के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के धवैया निवासी आदित्य करमाली उर्फ बिलाय करमाली, रामगढ़ जिला के हुहवा निवासी मुकेश महतो, बिहार के औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र निवासी किशोर कुमार उर्फ बिहरिया उर्फ गुरुजी, रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र निवासी शिवशंकर कुमार शामिल हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
एक दिसंबर और 12 दिसंबर को हुई थी चोरी की वारदातः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पुरबडीह (बरवाटांड़) और ग्राम-रुण्डई (पुनर्वास) में एक दिसंबर 2023 और 12 दिसंबर को ट्रैक्टर की चोरी हुई थी. किसानों के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर के साथ कृषि उपकरण रोटावेटर और थ्रेसर मशीन की चोरी हुई थी.
गोला थाना में दर्ज कराई गई थी चोरी की प्राथमिकीः चोरी की घटना के बाद गोला थाना में अलग-अलग प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद रामगढ़ एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. इसके बाद गोला थाना प्रभारी ने दोनों कांडों में चोरी किए गए दोनों ट्रैक्टर, कृषि उपकरण रोटावेटर और थ्रेसर मशीन बरामद कर ली और चोरों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों ने चोरी की घटना प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बोकारो के महुआटांड़ से बरामद किया है.
बरामद ट्रैक्टर व कृषि उपकरण: हरा रंग का जोन डियर ट्रेक्टर जिसपर 5042 D अंकित, इंजन नं०-PY3029D400982, हरा रंग का रोटावेटर जिसपर 06-22 7676 Gaurang, हरा और पीला रंग की थ्रेसर मशीन, एक हरा रंग का जोन डियर ट्रेक्टर जिसका इंजन नं०-PY3029D416650, एक सफेद रंग की बाइक नंबर JH01DC-2311 बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-
रामगढ़ः अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
'अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह' का भंडाफोड़, बोलेरो सहित एक चोर गिरफ्तार