रामगढ़: शराब का अवैध कारोबार जिला के रास्ते से हो रहा है. लेकिन पुलिस ने इसकी एक बड़ी खेप पकड़कर आरोपी चालक को शिकंजे में लिया है. रामगढ़ एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गयी है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह से बिहार के फुलवारीशरीफ भेजी जा रही थी नकली शराब, लग्जरी कार के साथ एक गिरफ्तार
शुक्रवार को कुज्जू पुलिस ने विदेशी नकली शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 33 पर जांच लगाकर रुई लदे ट्रक से 11 हजार 280 बोतल नकली अवैध शराब जब्त किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.
रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने प्रेस वार्ता ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि ओड़शा से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी एक ट्रक अवैध नकली शराब लेकर रामगढ़ के रास्ते जा रहा है. जिसके बाद कुज्जू थाना प्रभारी विनय कुमार ने नया मोड़ के पास एनचएच 33 पर चेकिंग लगाकर ट्रक को रोका और जांच शुरू की. इसको लेकर ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में रुई लदा हुआ है और वो इसे सिलीगुड़ी लेकर जा रहा है. लेकिन पुलिस ने जब वाहन की जांच किया तो रुई के बोरे के पीछे 390 पेटी में पंजाब में बिक्री करने के लिए कई विदेशी ब्रांडों की नकली शराब पाया. जिसके बाद ट्रक चालक को हिरासत में पूछताछ किया तो उसने कई अहम राज का खुलासा किया.
ड्राइवर से मिली जानकारी पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. एसडीपीओ ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस अवैध धंधे में शामिल कारोबारियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. ट्रक पर करीब 10 लाख रुपये का अवैध शराब लदा मिला. पुलिस ने कुल 370 पेटी में 750 एमएल 375 एमएल 180 एमएल के अलग अलग ब्रांड के कुल 11 हजार 280 बोतल जब्त किया है. साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.