ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन, कृषि मंत्री भी कार्यक्रम में हुए शामिल

रामगढ़ के पतरातू प्रखंड परिसर में बुधवार को किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. वहीं आंदोलन के समर्थन में बैठे हुए कार्यकर्ताओं से कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मुलाकात की. वहीं पाकुड़ के सभी प्रखंड कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं दिया धरना

Congress workers demonstrated in ramgarh
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 4:52 PM IST

रामगढ़ः पतरातू प्रखंड परिसर में एक दिवसीय किसान धरना प्रदर्शन के रूप में किसान आंदोलन के समर्थन में बैठे हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के पास कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे. उन्होंने कहा कि कृषि कानून केंद्र की ओर से देश में थोपा गया है. बुधवार को किसान के पक्ष में राज्य के सभी मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. 13 फरवरी को जिला मुख्यालय में किसान सम्मेलन के साथ साथ धरना और पैदल मार्च किया जाएगा.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कहा कि किसान आंदोलन के समर्थक में 20 तारीख हजारीबाग में एक दिवसीय किसानों के हक अधिकार के लिए ट्रैक्टर रैली निकाला जाएगा. इसलिए पूरे प्रदेश के प्रत्येक प्रखंड में किसानों को जागरूक कर रहा हूं. साथ ही सम्मेलन में कांग्रेस के आरपीएन सिंह, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम, विधायक राजद नेता, झामुमो नेता शामिल होंगे.

पढ़ेंः-सहारनपुर में प्रियंका गांधी, महापंचायत को कर रहीं संबोधित

बादल पत्रलेख ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए जो भी उचित होगा. कृषि मंत्री होने के नाते मैं प्रयास कर पूरा कराऊंगा, बड़कागांव विधायक विधानसभा क्षेत्र के लिए काफी अच्छा प्रयास कर रही हैं. उनके माध्यम से जो भी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकता होगी. मैं जरूर पूरा करने का प्रयास बजट में करूंगा.

पाकुड़ में भी धरना

देश में चल रहें किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ के सभी प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष उदय लखवानी कर रहे थे. जिलाध्यक्ष उदय लखवानी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के साथ मिलकर किसानों के खिलाफ कृषि कानून लाया है ताकि, पूंजीपति को इसका फायदा मिले. उन्होंने बताया कि भारत कृषि प्रधान देश है और देश को आगे बढ़ाने में किसानों का सबसे बड़ा हाथ है. ऐसे में किसानों के साथ अन्याय कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ेंः-किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन, मंत्री ने अन्नदाताओं को किया सम्मानित

जिलाध्यक्ष ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार जो किसान विरोधी कानून पास किया है. उसे वापस लें, अन्यथा कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा हाल के दिनों में आंदोलन के दौरान दर्जनों किसान मारे गए, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जब तक मोदी सरकार को उखाड़ नहीं फेक देंगे, तब तक चुप नहीं बैठने वाले हैं.

ये सब जगह किया गया प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन जिले के सदर प्रखंड के अलावे पाकुड़िया, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा एवं हिरणपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने किया. वहीं प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

रामगढ़ः पतरातू प्रखंड परिसर में एक दिवसीय किसान धरना प्रदर्शन के रूप में किसान आंदोलन के समर्थन में बैठे हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के पास कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे. उन्होंने कहा कि कृषि कानून केंद्र की ओर से देश में थोपा गया है. बुधवार को किसान के पक्ष में राज्य के सभी मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. 13 फरवरी को जिला मुख्यालय में किसान सम्मेलन के साथ साथ धरना और पैदल मार्च किया जाएगा.

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कहा कि किसान आंदोलन के समर्थक में 20 तारीख हजारीबाग में एक दिवसीय किसानों के हक अधिकार के लिए ट्रैक्टर रैली निकाला जाएगा. इसलिए पूरे प्रदेश के प्रत्येक प्रखंड में किसानों को जागरूक कर रहा हूं. साथ ही सम्मेलन में कांग्रेस के आरपीएन सिंह, झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम, विधायक राजद नेता, झामुमो नेता शामिल होंगे.

पढ़ेंः-सहारनपुर में प्रियंका गांधी, महापंचायत को कर रहीं संबोधित

बादल पत्रलेख ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए जो भी उचित होगा. कृषि मंत्री होने के नाते मैं प्रयास कर पूरा कराऊंगा, बड़कागांव विधायक विधानसभा क्षेत्र के लिए काफी अच्छा प्रयास कर रही हैं. उनके माध्यम से जो भी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकता होगी. मैं जरूर पूरा करने का प्रयास बजट में करूंगा.

पाकुड़ में भी धरना

देश में चल रहें किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पाकुड़ के सभी प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया. धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष उदय लखवानी कर रहे थे. जिलाध्यक्ष उदय लखवानी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों के साथ मिलकर किसानों के खिलाफ कृषि कानून लाया है ताकि, पूंजीपति को इसका फायदा मिले. उन्होंने बताया कि भारत कृषि प्रधान देश है और देश को आगे बढ़ाने में किसानों का सबसे बड़ा हाथ है. ऐसे में किसानों के साथ अन्याय कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ेंः-किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन, मंत्री ने अन्नदाताओं को किया सम्मानित

जिलाध्यक्ष ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार जो किसान विरोधी कानून पास किया है. उसे वापस लें, अन्यथा कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा हाल के दिनों में आंदोलन के दौरान दर्जनों किसान मारे गए, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जब तक मोदी सरकार को उखाड़ नहीं फेक देंगे, तब तक चुप नहीं बैठने वाले हैं.

ये सब जगह किया गया प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन जिले के सदर प्रखंड के अलावे पाकुड़िया, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा एवं हिरणपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामने किया. वहीं प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.