रामगढ़ः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को रामगढ़ के फुटबॉल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रोड शो करेंगे और महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. इसके लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर महागठबंधन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. महागठबंधन की तरफ से सीएम हेमंत सोरेन ने रामगढ़ की निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति और कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को जिताने के लिए पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं.
हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार के अलावा लगातार रोड शो कर रहे हैं. 27 फरवरी को रामगढ़ में मतदान होना है. इससे पहले महागठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए हेमंत सोरेन रैली के साथ साथ रोड भी कर रहे हैं. शुक्रवार को हेमंत सोरेन की पांचवीं रैली सह जनसभा आयोजित की गई है.
शुक्रवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद हेमंत सोरेन रोड शो भी करेंगे और अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी करेंगे. रामगढ़ के उपचुनाव में सिंपैथी वोट से लेकर विकास और काम का नारा भी दिया जा रहा है. यह बताया जा रहा है कि झारखंड के सरकार ने किस तरीके से विकास किया है. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति से लेकर के आदिवासी समाज के विकास के हर पाहलू को हेमंत सरकार जनता के बीच रख रही है. यह मजबूती से जनता जनता के बीच रखा जा रहा है और अपील की जा रही है कि इस बार महागठबंधन प्रत्याशी को 25000 से नहीं, बल्कि पचास हजार वोटों से जिताना है. एनडीए के प्रत्याशी को हरा देना है. आपको बता दें कि गोला गोली कांड के कारण मनसा देवी को सजा हुई, जिसके चलते रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.