रामगढ़ः जिले के पतरातू प्रखंड में स्थित राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थल पतरातू डैम में नाविक संघ के दो गुट में खूनी संघर्ष हुआ है. इस मारपीट में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस दौरान वहां अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. जिसके कारण डैम घूमने आए पर्यटकों में भय व्याप्त हो गया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पतरातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हंगामे को शांत करवाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
इसे भी पढ़ें- Fight In Latehar: अभिजीत ग्रुप के पावर प्लांट में दो गुटों में जमकर हुई हाथापाई, वायरल हुआ वीडियो
नाविक संघ के दो गुटों में खूनी संघर्षः पतरातू डैम में हंगामा और मारपीट की घटना के संबध बताया जाता है कि एक नाविक संघ के सदस्य अपने स्थान को ट्रांसफर करने की बात को लेकर और दूसरे नाविक संघ के लोगों के बीच स्टीमर लाने को लेकर विवाद शुरू हो गयी. जिसके बाद देखते देखते इस आपसी बहस ने मारपीट का रूप ले लिया और दोनों गुट एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. लाठी डंडे के साथ दोनों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया.
डैम के किनारे दोनों गुटों के बीच घमासान मच गया और दोनों तरफ से जमकर लाठियां चलीं. इस मारपीट में नाविक संघ के लोगों समेत दर्जनों लोग घायल हो गए. पतरातू डैम में नाव की सवारी करने आए कई लोगों को इस मारपीट का शिकार होना पड़ा. लेकिन मारपीट से बचने के लिए कई लोग इस भीड़ से जान बचाकर भाग निकले. इस हो-हंगामे से यहां आए पर्यटकों में भगदड़ मच गयी.
नाविक संघ के दो पक्ष के लोग लाठी-डंडे के साथ आपस में खूब मारपीट की. घंटों तक चले हो हंगामे और लाठी-डंडे में दो दर्जन से ज्यादा नाविक संघ के लोग घायल हो गए. उन घायलों को स्थानीय निजी नर्सिंग होम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. कई घायलों के सिर पर गहरी चोट लगी है.