रामगढ़: विधानसभा चुनाव में आजसू से गठबंधन टूटने के बाद बड़ी अटकलों के बीच बीजेपी ने रामगढ़ विधानसभा और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित कर दी है. प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद बीजेपी कार्यालय में रामगढ़ विधानसभा सीट के प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू का कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-कांके विधायक जीतू चरण राम का कटा टिकट, समरी लाल बने भाजपा प्रत्याशी, BJP की 5वीं सूची जारी
इस मौके पर भाजपा के प्रत्याशी रणंजय कुमार ने कहा कि जो विश्वास संगठन ने उनपर जताया है उसपर वो खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. वहीं, सभी वरिष्ठ साथियों ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जो राज्य और केंद्र में विकास की गंगा बहाई है, वह एक ज्वलनशील मुद्दा है. बीजेपी की सरकार आम जन की सरकार है और लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम पार्टी हमेशा करती है. बीजेपी के सहयोगी दलों ने रामगढ़ में भी अपने प्रत्याशियों को उतारा है इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि कोई नहीं है, क्योंकि टक्कर में आजसू और जेडीयू की कोई भी उपलब्धि नहीं है.
रणंजय कुमार ने कहा कि बीजेपी ही अंतर्राष्ट्रीय पार्टी है. इसके कार्यकर्ता अट्ठारह करोड़ हैं जो बीजेपी के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि यह जमीन से जुड़ी पार्टी है. 5 साल से राज्य में रघुवर सरकार ने जो काम किया है वह जनता जान चुकी है. यहां बीजेपी की जीत निश्चित है.