ETV Bharat / state

Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग, प्रशासन की तैयारी पूरी

27 फरवरी को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टी मतदान केंद्र के लिए रवाना हो चुके हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Feb 26, 2023, 5:59 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़: विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर रविवार को डिस्पैच सेंटर रामगढ़ महाविद्यालय से सेक्टर दंडाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी तय किए हुए बूथों पर सुरक्षाकर्मियों के साथ रवाना हुए. उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत 27 फरवरी सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है. रामगढ़ विधानसभा में कुल 335734 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 173550 और 162184 महिला मतदाताओं की संख्या है.

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो 233 भवनों में होंगे. रामगढ़ प्रखंड में 118 केंद्र, दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 और 153 मतदान केंद्र गोला प्रखंड में बनाए गए हैं. कुल 55 सेक्टर और 10 क्लस्टर रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर बनाए गए हैं. मतदानकर्मियों एवं मतदान सामग्री को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की उपलब्ध कराए गए हैं.

रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के लिए स्ट्रॉग रूम एवं काउंटिंग हॉल रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाया गया है. वहीं स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न हो, इसे लेकर जिलास्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जजो चौबीसो घंटे कार्यरत रहेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर पर खुद रहकर सभी कामों का बारीकी से ध्यान रखा. मतदान प्रक्रिया के लिए 2025 मतदानकर्मी, सेक्टर मजिस्ट्रेट 69 और 63 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं.

रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री ईवीएम, वीवीपैट उपलब्ध कराई जा रही है. सामग्रियों और अन्य चुनाव सामग्री को लेकर सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी अपने अपने बूथों पर चले जाएंगे. सभी को यह निर्देश दिया गया है कि वो तय समय से मतदान शुरू कराए.

देखें वीडियो

रामगढ़: विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर रविवार को डिस्पैच सेंटर रामगढ़ महाविद्यालय से सेक्टर दंडाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी तय किए हुए बूथों पर सुरक्षाकर्मियों के साथ रवाना हुए. उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत 27 फरवरी सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है. रामगढ़ विधानसभा में कुल 335734 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 173550 और 162184 महिला मतदाताओं की संख्या है.

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो 233 भवनों में होंगे. रामगढ़ प्रखंड में 118 केंद्र, दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 और 153 मतदान केंद्र गोला प्रखंड में बनाए गए हैं. कुल 55 सेक्टर और 10 क्लस्टर रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर बनाए गए हैं. मतदानकर्मियों एवं मतदान सामग्री को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की उपलब्ध कराए गए हैं.

रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के लिए स्ट्रॉग रूम एवं काउंटिंग हॉल रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाया गया है. वहीं स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न हो, इसे लेकर जिलास्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जजो चौबीसो घंटे कार्यरत रहेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर पर खुद रहकर सभी कामों का बारीकी से ध्यान रखा. मतदान प्रक्रिया के लिए 2025 मतदानकर्मी, सेक्टर मजिस्ट्रेट 69 और 63 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं.

रामगढ़ उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा कि मतदान कर्मियों को चुनाव सामग्री ईवीएम, वीवीपैट उपलब्ध कराई जा रही है. सामग्रियों और अन्य चुनाव सामग्री को लेकर सभी सेक्टर दंडाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी अपने अपने बूथों पर चले जाएंगे. सभी को यह निर्देश दिया गया है कि वो तय समय से मतदान शुरू कराए.

Last Updated : Feb 26, 2023, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.