रामगढ़ः जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के भुरकंडा बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों में कपड़ा, जूता, सैलून की दुकानें खोले जाने की सूचना पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद भुरकुंडा थाना प्रभारी ने सरकार के गाइडलाइन के अनुसार उन दुकानों को बंद करवाया. इस दौरान उन्होंने सभी को चेतावनी दी कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.
रामगढ़ के शहरी क्षेत्र नगर परिषद और छावनी परिषद में ही कपड़े और जूते की दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, लेकिन जिला प्रशासन और राज्य सरकार के नियमों को अनदेखी कर भुरकुंडा ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ दुकानदार कपड़ा, जूता और सैलून खोले थे. जिसकी सूचना भुरकुंडा थाना प्रभारी को मिलते ही वो टीम के साथ बाजार पहुंचे और सभी खुली दुकानों को बंद करवाया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया कि दोबारा सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- आरयू के कर्मचारियों ने की स्थायीकरण की मांग, वीसी रमेश कुमार पांडे से है उम्मीद
बता दें कि भुरकुंडा बाजार में पुलिस के आते ही सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों की सटर गिरने लगे. जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. जानकारी के अनुसार सरकार की गाइडलाइन को ताक पर रखकर कई दुकानदारों ने दुकानों को खोला था. इस दौरान भुरकुंडा थाना प्रभारी ने सरकार के गाइडलाइन के अनुसार खोले गए सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर दुकानों में रखने की बात कही. यही नहीं उन्होंने कहा कि बिना फेसमास्क के किसी भी ग्राहक को सामान न दे. इस दौरान भुरकुंडा थाना प्रभारी ने लोगों को कोरोना को लेकर जागरुक भी किया और लोगों से घर में ही रहने की सलाह दी.