ETV Bharat / state

रामगढ़ में 4 अपराधी गिरफ्तार, अपहरण की घटना को देते थे अंजाम, 2 अब भी फरार

रामगढ़ में अक्सर अपहरण की खबरें सुनने को मिलती थी. इस घटना से लोगों में दहशत बना रहता था. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने अपहरणकर्ता गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया है, साथ उनके पास से नकद समेत कई सामान भी बरामद किया है.

kidnappers arrested in Ramgarh
गिरफ्तार अपरहणकर्ता
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 5:40 PM IST

रामगढ़: जिला पुलिस ने आपराधिक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह अपहरण की घटनाओं को अंजाम देता था. इनके पास से नकद समेत कई सामान बरामद किये गए हैं. रामगढ़ पुलिस पहले भी इस गिरोह के 15 में से 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और 2 सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने आरोपी को भिंजुरपुर जंगल से किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

रामगढ़ एसपी को भेड़ा नदी के पास इन अपराधियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर भेड़ा नदी स्थित श्मशान घाट के समीप छापेमारी की गई. इस दौरान 6 में से 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस गिरोह के मास्टरमाइंड जागो मांझी को भी पुलिस ने धर दबोचा है. गिरोह के फरार 2 सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस गिरोह के सदस्य रास्ते से आने जाने वाले ठेकेदार उनके मुंशी, स्टाफ और गार्ड का अपहरण करते थे और लेवी की रकम वसूलते थे. इनकी गिरफ्तारी से सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ रामगढ़ में भी इस तरह की वारदात में कमी आने की उम्मीद है.

जानकारी देते एसपी

2 सदस्यों की तलाश जारी

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ये अपराधी किसी निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट से अपहरण की योजना बना रहे हैं और किसी नदी के किनारे छिपे हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गई और वहां छिपे छह में से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही इनके पास से 1 पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, 2 टांगी, 1 लाख 48 हजार नकद और 2 बाइक बरामद किया है. इनकी गिरफ्तारी से जिले में अपराध पर अंकुश लगेगा. एसपी ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है, जिसमें एक ही गांव के 15 लोग शामिल थे. पुलिस ने अब तक 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और फरार दो सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

रामगढ़: जिला पुलिस ने आपराधिक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह अपहरण की घटनाओं को अंजाम देता था. इनके पास से नकद समेत कई सामान बरामद किये गए हैं. रामगढ़ पुलिस पहले भी इस गिरोह के 15 में से 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और 2 सदस्य अभी भी फरार चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-सिमडेगा में नाबालिग का अपहरण, पुलिस ने आरोपी को भिंजुरपुर जंगल से किया गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

रामगढ़ एसपी को भेड़ा नदी के पास इन अपराधियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर भेड़ा नदी स्थित श्मशान घाट के समीप छापेमारी की गई. इस दौरान 6 में से 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस गिरोह के मास्टरमाइंड जागो मांझी को भी पुलिस ने धर दबोचा है. गिरोह के फरार 2 सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस गिरोह के सदस्य रास्ते से आने जाने वाले ठेकेदार उनके मुंशी, स्टाफ और गार्ड का अपहरण करते थे और लेवी की रकम वसूलते थे. इनकी गिरफ्तारी से सीमावर्ती जिलों के साथ-साथ रामगढ़ में भी इस तरह की वारदात में कमी आने की उम्मीद है.

जानकारी देते एसपी

2 सदस्यों की तलाश जारी

रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि ये अपराधी किसी निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट से अपहरण की योजना बना रहे हैं और किसी नदी के किनारे छिपे हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गई और वहां छिपे छह में से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही इनके पास से 1 पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, 2 टांगी, 1 लाख 48 हजार नकद और 2 बाइक बरामद किया है. इनकी गिरफ्तारी से जिले में अपराध पर अंकुश लगेगा. एसपी ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है, जिसमें एक ही गांव के 15 लोग शामिल थे. पुलिस ने अब तक 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और फरार दो सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.