रामगढ़: जिले की रजरप्पा पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने माइक्रो फाइनेंस के कर्मियों से लूटपाट और बाइक चोरी करने वाले चार शातिर अपराधियों को चोरी की बाइक और नकली पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने 9 अप्रैल को रजरप्पा थाना क्षेत्र के बोंगासौरी में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह में कार और बाइक के बीच टक्कर, दो लोगों की मौत
कैसे देते हैं घटना को अंजाम
अपराधियों ने नकली पिस्टल दिखाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से एक बैग लूट लिया था. इसमें एक मोबाइल, चार हजार रुपये नकद और कुछ कागजात रखे हुए थे. उसी दिन गोला क्षेत्र में भी इन अपराधियों ने 26 हजार की लूट एक युवक से की गई थी. गिद्दी क्षेत्र में एक बाइक की भी चोरी की थी.
ये लोग पहले लोगों के बीच घूम-घूमकर टारगेट सेट करते हैं और फिर घटना को अंजाम देते हैं. पकड़े गए चारों आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं. घटना के दिन ही फाइनेंस कंपनी के मैनेजर बिनोद महतो ने रजरप्पा थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद एसपी के आदेशानुसार विशेष छापेमारी दल का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया जिसमें पुलिस को सफलता मिली.
फाइनेंस कंपनी के एजेंट मुख्य टारगेट
मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी शातिर और गिरोह बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. इनका टारगेट फाइनेंस कंपनी के एजेंट और महिला समूह के लोग होते हैं. जिसे आसानी से लूटा जा सके. उन्होंने कहा कि इनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने जाल बिछाया था. जब इनकी गिरफ्तारी हुई, उस समय भी ये लोग अपराध की फिराक में थे. इन अपराधियों में गिद्दी थाना के मनुआ फुलसराय का शमशेर आलम, किशोर राम, बोकारो जिले के ललपनियां थाने का कोदवाटांड निवासी अब्दुल रहमान और मांडू थाने के चैनपुर बड़गांव निवासी मो. कौशर शामिल है.