ETV Bharat / state

पंजाब सिख रेजिमेंट में कसम परेड का आयोजन, 370 नव प्रशिक्षित जवानों ने देश की सेवा करने की खाई कसम - रामगढ़ के पंजाब सिख रेजिमेंट में कसम परेड का आयोजन

रामगढ़ के पंजाब सिख रेजिमेंट में कसम परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान 370 नव प्रशिक्षित जवानों ने मरते दम तक देश की सेवा करने की कसम खाई. इस मौके पर रामगढ़ पीआरसी के ब्रिगेडियर ने सबको शुभकामनाएं दी. उन्होंने पाकिस्तान पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सब देशों के पास सेना होता है पर पाकिस्तान के सेना के पास देश है.

पंजाब सिख रेजिमेंट में कसम परेड का आयोजन, 370 नव प्रशिक्षित जवानों ने देश की सेवा करने की खाई कसम
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 5:22 PM IST

रामगढ़ः पंजाब रेजीमेंटल सेंटर ट्रेनिंग सेंटर रामगढ़ कैंट के किलाहरी ड्रील स्क्वायर में भव्य कसम परेड का आयोजन किया गया. परेड के दौरान 370 नव प्रशिक्षित जवानों ने श्रीमद्भागवत गीता, वाहे गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के समक्ष मरते दम तक देश और रेजीमेंट की सेवा करने की कसम खाकर भारतीय सेना के सिपाही बने.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- औद्योगिक क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण पर फोकस, इस स्कीम से बचेगी 30 फीसदी ऊर्जा

पाकिस्तान कुत्ते की दुम की तरह

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भव्य रेड को सलामी ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने ली. 9 महीने के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत 370 नव प्रशिक्षित जवानों ने अलंकृत बैंड की धुन पर कदम से कदम बढ़ाए जा के साथ कदमताल मिलाकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया. इस मौके पर रामगढ़ पीआरसी ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने पाकिस्तान को कुत्ते की दुम से तुलना करते हुए कहा कि देशों के पास सेना होती है लेकिन पाकिस्तान के सेना के पास देश है. पंजाब रेजीमेंटल सेंटरल भारत की सबसे पुरानी रेजिमेंट है. पंजाब रेजीमेंटल सेंटर में आर्मी की नौकरी पाना एक गर्व का विषय माना जाता है. आज इस संबंध में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने कहा कि भारतीय सेना देश के लिए अंतिम विकल्प है और सभी प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कुत्ते की दुम वाला देश है.

रामगढ़ः पंजाब रेजीमेंटल सेंटर ट्रेनिंग सेंटर रामगढ़ कैंट के किलाहरी ड्रील स्क्वायर में भव्य कसम परेड का आयोजन किया गया. परेड के दौरान 370 नव प्रशिक्षित जवानों ने श्रीमद्भागवत गीता, वाहे गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के समक्ष मरते दम तक देश और रेजीमेंट की सेवा करने की कसम खाकर भारतीय सेना के सिपाही बने.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- औद्योगिक क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण पर फोकस, इस स्कीम से बचेगी 30 फीसदी ऊर्जा

पाकिस्तान कुत्ते की दुम की तरह

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भव्य रेड को सलामी ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने ली. 9 महीने के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत 370 नव प्रशिक्षित जवानों ने अलंकृत बैंड की धुन पर कदम से कदम बढ़ाए जा के साथ कदमताल मिलाकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया. इस मौके पर रामगढ़ पीआरसी ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने पाकिस्तान को कुत्ते की दुम से तुलना करते हुए कहा कि देशों के पास सेना होती है लेकिन पाकिस्तान के सेना के पास देश है. पंजाब रेजीमेंटल सेंटरल भारत की सबसे पुरानी रेजिमेंट है. पंजाब रेजीमेंटल सेंटर में आर्मी की नौकरी पाना एक गर्व का विषय माना जाता है. आज इस संबंध में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने कहा कि भारतीय सेना देश के लिए अंतिम विकल्प है और सभी प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कुत्ते की दुम वाला देश है.

Intro:पाकिस्तान को कुत्ते की दुम से तुलना करते हुए रामगढ पीआरसी ब्रिगेडियर ने कहा कि देशों के पास सेना होती है लेकिन पाकिस्तान के सेना के पास देश है । यह बातें पंजाब रेजीमेंटल सेंटर ट्रेनिंग सेंटर रामगढ़ कैंट के किलाहरि ड्रील स्क्वायर में भव्य कसम परेड के दौरान कहीं इस कसम परेड में 370 नव प्रशिक्षित जवानों ने श्रीमद्भागवत गीता वाह गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के समक्ष मरते दम तक देश व रेजीमेंट के लिए सेवा करने की कसम खाकर भारतीय सेना के सिपाही बने ।Body:

पंजाब रेजिमेंटल सेंटर रामगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भव्य रेड का आयोजन किया गया, जिसकी सलामी ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने ली । पंजाब रेजिमेंटल ट्रेनिंग सेंटर के किलाहरि ड्रील स्क्वायर ग्राउंड में आज 370 नव प्रशिक्षित जवानों ने देश सेवा की शपथ ली। 9 महीने के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत इन नव प्रशिक्षित जवानों ने अलंकृत बैंड की धुन कदम से कदम बढ़ाए जा के साथ कदमताल मिलाकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया ।


पंजाब रेजीमेंटल सेंटर भारत की सबसे पुरानी रेजिमेंट है । पंजाब रेजीमेंटल सेंटर में आर्मी की नौकरी पाना एक गर्व का विषय माना जाता है । आज इस संबंध में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने कहा कि भारतीय सेना देश के लिए अंतिम विकल्प है और सभी प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार है, बातचीत में पूछे जाने पर पाकिस्तान के विषय में उन्होंने कहा के कुछ देशों के पास सेना है और कुछ सेना के पास देश है। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के विषय में कहा कि पाकिस्तान कुत्ते की दुम वाला देश है ।

बाइट... ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग, सेवा मेडल पीआरसी रामगढ़





Conclusion:कसम परेड समारोह के बाद सेना मैं प्रशिक्षण ले रहे जवानों ने हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किया इस दौरान जवानों को दी जा रही ट्रेनिंग को दर्शाया कि किस तरह जवान मुस्तैद हैं और चाहे ताइकांडो मार्शल आर्ट सभी ट्रेनिंग के दौरान इन जवानों को बताया जाता है और अनुशासित होकर सभी जवान इन हैरतअंगेज ट्रेनिंग को कदम से कदम मिलाकर करते हैं

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.