रामगढ़ः पंजाब रेजीमेंटल सेंटर ट्रेनिंग सेंटर रामगढ़ कैंट के किलाहरी ड्रील स्क्वायर में भव्य कसम परेड का आयोजन किया गया. परेड के दौरान 370 नव प्रशिक्षित जवानों ने श्रीमद्भागवत गीता, वाहे गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के समक्ष मरते दम तक देश और रेजीमेंट की सेवा करने की कसम खाकर भारतीय सेना के सिपाही बने.
यह भी पढ़ें- औद्योगिक क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण पर फोकस, इस स्कीम से बचेगी 30 फीसदी ऊर्जा
पाकिस्तान कुत्ते की दुम की तरह
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भव्य रेड को सलामी ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने ली. 9 महीने के कठिन प्रशिक्षण के उपरांत 370 नव प्रशिक्षित जवानों ने अलंकृत बैंड की धुन पर कदम से कदम बढ़ाए जा के साथ कदमताल मिलाकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया. इस मौके पर रामगढ़ पीआरसी ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने पाकिस्तान को कुत्ते की दुम से तुलना करते हुए कहा कि देशों के पास सेना होती है लेकिन पाकिस्तान के सेना के पास देश है. पंजाब रेजीमेंटल सेंटरल भारत की सबसे पुरानी रेजिमेंट है. पंजाब रेजीमेंटल सेंटर में आर्मी की नौकरी पाना एक गर्व का विषय माना जाता है. आज इस संबंध में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद ब्रिगेडियर नरेंद्र सिंह चारग ने कहा कि भारतीय सेना देश के लिए अंतिम विकल्प है और सभी प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार है. साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कुत्ते की दुम वाला देश है.