रामगढ़ः जिले में कोरोना संक्रमण के अब तक 24 मरीज हो गए हैं. शुक्रवार को जिले के तीन प्रखंडों से 9 नए कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीज मिले हैं. इस मामले की पुष्टि डीसी संदीप सिंह ने की. उन्होंने बताया कि रामगढ़ प्रखंड के 04, पतरातू प्रखंड के 04 और चितरपुर प्रखंड के 01 प्रवासी नागरिक में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है, सभी सरकारी क्वॉरेंटाइन में थे.
किस प्रखंड से मिले हैं पॉजिटिव मरीज
रामगढ़ प्रखंड में बड़की कुंदरू गांव के 01, लोधमा गांव के 01 और छोटकी काना गांव के 01 व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पतरातू प्रखंड में भुरकुंडा के 04 और नीचेधौड़ा के 01 व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पाया गया है. चितरपुर गांव के एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है.