रामगढ़: जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में दुलमी, चितरपुर और गोला प्रखंड में चुनाव होना है. गांव की सरकार बनाने को लेकर जनता भी काफी उत्साहित है. साथ ही पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिल रही है. चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित की गई थी. इसी क्रम में अंतिम दिन तक अलग-अलग पदों के लिए कुल 1816 प्रत्याशियों ने नामांकन (candidates filed nomination for election) पत्र भरा.
इसे भी पढ़ें: मुखिया पद का नामांकन, दिव्यांग महिला ने भरा पर्चा
नामंकन के अंतिम दिन तक ग्राम पंचायत सदस्य के लिए दुलमी प्रखंड में कुल 138 महिलाओं और 89 अन्य, चितरपुर प्रखंड में कुल 239 महिलाओं और 121अन्य, गोला प्रखंड में कुल 331 महिलाओं और 202 अन्य ने नामंकन किया.
ग्राम पंचायत के मुखिया पद के लिए दुलमी प्रखंड में कुल 51 महिलाओं और 26 अन्य, चितरपुर प्रखंड में कुल 50 महिलाओं और 27 अन्य, गोला प्रखंड में कुल 96 महिलाओं और 82 अन्य ने नामंकन किया.
पंचायत समिति के सदस्यों के लिए दुलमी प्रखंड में कुल 56 महिलाओं और 40 अन्य, चितरपुर प्रखंड में कुल 42 महिलाओं और 31 अन्य, गोला प्रखंड में कुल 84 महिलाओं और 81 अन्य ने नामंकन किया.
जिला परिषद के सदस्य पद के लिए दुलमी प्रखंड में कुल 07 महिलाओं, चितरपुर प्रखंड में कुल 06 महिलाओं, गोला प्रखंड में कुल 07 महिलाओं और 10 अन्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया.