रामगढ़: कर्नाटक के बेंगलुरु से 1,200 प्रवासी मजदूर और नागरिकों को लेकर विशेष ट्रेन रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंची. इसमें झारखंड के 22 जिलों के प्रवासी मजदूर के साथ-साथ राज्य के बाहर के भी मजदूर इस विशेष ट्रेन में बरकाकाना पहुंचे हैं.
रामगढ़ जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों को नाश्ता पैकेट, पानी बोतल, मास्क और सेनेटाइजर दिया. मजदूरों को बस के माध्यम से झारखंड के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है. हालांकि बरकाकाना स्टेशन में किसी भी मजदूरों का स्क्रीनिंग नहीं किया गया.
रामगढ़ डीसी संदीप सिंह ने बताया कि विशेष ट्रेन से पहुंचे 1200 मजदूरों में से 18 मजदूरों का पता नहीं चल पा रहा है कि वे किस राज्य और जिले के हैं. फिलहाल,18 मजदूरों को रामगढ़ जिला कि चयनित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. प्रक्रिया के बाद इन सभी को इनके राज्य के जिले भेजा जाएगा. प्रवासी प्रवासी मजदूर और नागरिकों को उनके उनके जिला तक भेजने के लिए की गई पूरी प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की इमरजेंसी सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही. सभी प्रवासी मजदूर और नागरिकों के उनके जिले में पहुंचने के बाद संबंधित जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों और नागरिकों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
प्रवासी मजदूरों के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचने को लेकर उपायुक्त संदीप सिंह पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, बरकाकाना रेलवे के डीटीएम सहित अन्य अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर प्लेटफार्म पर प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारीयों और पुलिस कर्मियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया.
बोकारो 35, हजारीबाग और चतरा मिलाकर 22, देवघर, पाकुड़, जामताड़ा और गोड्डा मिलाकर 13, धनबाद 13, दुमका 75, पश्चिमी सिंहभूम 359, गिरिडीह 59, गुमला और सिमडेगा मिलाकर 9, रांची और खूंटी मिलाकर 23, कोडरमा 48, लातेहार 50, पलामू 304, रामगढ़ 3, सरायकेला 49, पश्चिमी सिंहभूम 15 मजदूर पहुंचे हैं. वहीं, बिहार1, छत्तीसगढ़ 3, उत्तर प्रदेश 1, उदयपुर 1 हालांकि अभी 12 लोगों के बारे में पता नहीं चल पाया है.