रामगढ़: जिले के गोला रोड चट्टी बाजार के समीप आज सुबह एक दुकान में भीषण आग लग गई. इस घटना में मकान मालिक जय प्रकाश साव की मौत हो गई. जबकि घर और दुकान जलकर राख हो गया.
घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुबह करीब तीन बजे विष्णु पान दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया. जब तक लोग कुछ कर पाते आग की रफ्तार तेज हो चुकी थी. आनन-फानन में दमकलकर्मी को मामले की सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-जामताड़ाः दूध व्यवसायियों पर पड़ा लॉकडाउन का असर, कई क्विंटल दूध रोज हो रहे बर्बाद
करंट लगने से मौत
इस हादसा में आग बुझाने में लगे दुकान मालिक जय प्रकाश साव की करंट लगने से मौत हो गई. जबकि घर और दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. घटना के बाद रामगढ़ एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. आग में हुए नुकसान का आकलन करते हुए उन्होंने अंचलाधिकारी को रिपोर्ट बनाने को कहा, ताकि आपदा राहत कोष के तहत मुआवजा दिया जा सके.