पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. युवक करमा पूजा के उपवास पर बैठी पत्नी के लिए मिठाई लेने के लिए बाजार जा रहा था. इसी क्रम में बाइक ने उसे टक्कर मार दी और युवक की मौत हो गई. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने कुछ देर काफी हंगामा किया. टक्कर मारने का आरोप पुलिस वाले के बेटे पर लगा है. मृतक व्यक्ति की पहचान शाहपुर निवासी संतोष राम उर्फ सूटन के रूप में की गई है. संतोष राम ठेला पर भूंजा की बिक्री कर अपनी जीविका चलाता था.
ये भी पढ़ें-Accident in Palamu: नेशनल हाईवे पर ऑटो और पिकअप में टक्कर, महिला की हुई मौत, कई जख्मी
लोगों ने युवक को कराया था अस्पताल में भर्तीः जानकारी के अनुसार बाइक की टक्कर में संतोष राम बुरी तरह से घायल हो गया था. आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां युवक की गंभीर अवस्ता को देखते हुए एनएमसीएच के डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया था, लेकिन परिजन युवक का इलाज शहर के एक निजी क्लीनिक में करा रहे थे. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. संतोष राम को टक्कर मारने वाला नाबालिग बताया जाता है और उसके पिता झारखंड जगुआर में हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटीः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी रुपेश कुमार दुबे मौके पर पहुंचे थे और मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है. वहीं, घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.