पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कठौंधा गांव में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. वो 24 मई को चेन्नई से लौटा था और होम क्वारेंटाइन में था. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वह पलामू पहुंचा था.
और पढ़ें- जमशेदपुरः ईटीवी भारत की खबर पर विधायक ने लिया संज्ञान, पावर ग्रिड का काम शुरू करने के दिए आदेश
जानकारी के अनुसार युवक 24 मई को चेन्नई से वापस आया था. जिसके बाद युवक को स्क्रीनिंग कर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया था. होम क्वॉरेंटाइन के दौरान उसे सर्दी और बुखार के लक्षण थे. युवक की मौत के बाद मौके पर मेडिकल टीम रवाना हो गई है. जहां पूरे परिवार का स्वाब सैंपल लिया जा रहा है. परिवार के सदस्यों में भी सर्दी-बुखार जैसे लक्षण दिखे हैं. सभी की ट्रूनेट से जांच की जाएगी. मंगलवार शाम तक ट्रूनेट से पॉजिटिव-नेगेटिव का रिजल्ट भी आने की उम्मीद है. बता दें कि पलामू में अब तक छह लोगों की विभिन्न कारणों से होम क्वॉरेंटाइन के दौरान मौत हो गई है.