पलामू: जिला के पीपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित श्रीगोविंद कंस्ट्रक्शन नामक क्रेशर प्लांट में बुधवार को सुबह करंट की चपेट में युवकी की मौत हो गई. युवक का नाम निकेश कुमार था, जिसकी उम्र 22 वर्ष थी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के गांव के लोग उनके परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. आक्रोशित लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर मृतक का शव एनएच-98 पर रख कर सड़क जाम कर दिया. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
पुलिस से 40 लाख रूपए मुआवजे की मांग
सूचना मिलने के बाद हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दीपक कुमार, पीपरा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम, छतरपुर एएसआई अशोक कुमार सिंह दल-बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया. जामकर्ता पुलिस से 40 लाख रुपए मुआवजा की मांग कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों और स्थानीय लोगों के प्रयास क बाद क्रशर प्रबंधन से 2 लाख 65 हजार रुपए मुआवजे पर बात बनी.
इसे भी पढ़ें-बाबूलाल, प्रदीप और बंधु ने दलबदल मामले में मांगा समय, मानसून सत्र में भी खाली रहेगी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी
साज-सज्जा का काम कर रहा था युवक
जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम के लिए मृतक ने अपना टेंट और डेकोरेशन, गोविंद कंट्रक्शन नामक क्रशर प्लांट के लिए बुक किया था. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर उसे उस क्रशर प्लांट में सजावट करने की जिम्मादारी दी गयी थी. वह स्वयं सजावट कर रहा था, इसी दौरान वह लोहे के खंभों में प्लांट के जेरनेटर से प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.