पलामू: प्रेमिका से नाराज युवक रेलवे पटरी पर घंटों बैठा रहा. दो बार दोस्त ने जान बचा लिया लेकिन तीसरी बार में युवक की जान चली गई. युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो तैयार किया था और दवा खाने का भी वीडियो तैयार किया था. आत्महत्या से पहले उसने अपनी प्रेमिका की कथित फेसबुक आईडी से चैट भी किया था. यह घटना पलामू के सदर थाना क्षेत्र जे जोगियाही पूल के पास की है. मृतक युवक प्रियांशु तिवारी मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के रेडमा छेचानी टोला का रहने वाला था. पुलिस ने मामले में मौके पर मौजूद एक दोस्त को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मृतक के हाथ पर उसकी प्रेमिका का नाम लिखा हुआ था.
ये भी पढ़ें- प्यार में टूटा युवक का दिल तो उठाया खौफनाक कदम, जानकर घरवाले रह गए सन्न
आत्महत्या से पहले दोस्त को दी जानकारी, दोस्त पहुंचा था बचाने
घटनास्थल से हिरासत में लिए गए युवक शिवम ने पुलिस को बताया है कि आत्महत्या से पहले उसने उसे पूरी जानकारी दी थी. प्रियांशु ने दोस्त को बताया था कि उसकी प्रेमिका उससे बात नहीं करती है. उसकी बड़ी बहन बात करने से रोकती है. उसके जीवन में कुछ नहीं बचा है. दोस्त ने पुलिस को बताया है कि प्रियांशु द्वारा आत्महत्या के मैसेज और बात कहकर जाने के बाद वह उसे खोजते हुए मौके पर पहुंचा था. इसकी जानकारी उसने प्रियांशु के परिजनों को भी दी थी. योगियाही पुल के पास दो बार उसने प्रियांशु को मरने से बचाया था. प्रियांशु आत्महत्या करने पर अड़ा हुआ था.
दोस्त ने पुलिस को बताया है कि घटना से करीब 15-20 मिनट पहले प्रेमिका का कथित फेसबुक आईडी से मैसेज आया था. प्रेमिका से चैट करते हुए रेलवे पटरी पर कुछ दूर आगे बढ़ गया. वह कुछ दूर फासले पर ही चल रहा था. इसी क्रम में पीछे से शक्तिपुंज एक्सप्रेस आ रही थी. मौके पर मौजूद महिलाओं ने ट्रेन को देखकर चिलाया जिसके बाद वह पटरी से हट गया. महिलाओं की आवाज सुनने के बाद प्रियांशू भी पटरी से हटने का प्रयास किया लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आ गया. एसडीपीओ के विजय शंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस को कुछ वीडियो और व्हाट्सएप चैट मिले हैं, जिस पर जांच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ के विजय शंकर, टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा, सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार पहुंचे थे.