पलामू: लॉकडाउन में हाइवा ने एक युवक को टक्कर मार दी. पलामू जिला में खनन कार्य शुरू होते ही हाइवा का कहर बरपाना शुरू हो गया है. छत्तरपुर जपला मुख्य पथ पर लठेया गांव के गडीई स्कूल स्थित अड़ा घाट में बाइक और हाइवा की जोरदार टक्कर में 35 वर्षीय युवक विष्णुदेव राम की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
बताया जाता है कि अचानक हाइवा में फंसी बाइक में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने लठेया पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस के सहयोग से घटना स्थल पर दमकल बुलाया गया और आग को बुझाने का काम किया.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में बुधवार को मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब तक 87 मरीज हुए ठीक
मिली जानकारी के अनुसार बाइक चालक छतरपुर जाने के दौरान लठेया के आडा घाट गडीई स्कूल के समीप तेज रफ्तार से हाईवा की चपेट में आने से युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ठेकेदारी का काम करता था. इसी सिलसिले में छत्तरपुर भाई को लाने जा रहा था कि यह हादसा हुआ. बाद में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई की.